तंत्र शास्त्र में काली हल्दी बड़े काम की मानी जाती है। काली हल्दी का सही
इस्तेमाल किया जाए तो न केवल घर में धन की कभी कमी नहीं रहेगी बल्कि
सुख-सम्पन्नता में भी बढोतरी होगी।
धन प्राप्ति के लिए काली हल्दी
यानी हरिद्रा तंत्र की साधना शुक्ल या कृष्ण पक्ष की किसी भी अष्टमी से
शुरु की जा सकती है। इसके लिए पूजा सूर्योदय के समय ही की जाती है। सुबह
सूर्यादय से पहले उठकर स्नान कर पवित्र हो जाएं। स्वच्छ वस्त्र पहनकर
सूर्योदय होते ही आसन पर बैठें। पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें। ऐसा
स्थान चुनें, जहां से सूर्यदर्शन में बाधा न आती हो। इसके बाद काली हल्दी
की गाँठ का पूजन धूप-दीप से पूजा करें। उदय काल के समय सूर्यदेव को प्रणाम
करें। आपके समक्ष रखी काली हल्दी की गाँठ को नमन कर भगवान सूर्यदेव के
मंत्र ओम ह्रीं सूर्याय नम: का 108 बार माला से जप करें। हरिद्रा तंत्र की
नियम-संयम से साधना व्रती को मनोवांछित और अनपेक्षित धन लाभ होता है। रुका
धन प्राप्त हो जाता है। परिवार में सुख-समृद्धि आती है। इस तरह एक हरिद्रा
यानि हल्दी घर की दरिद्रता को दूर कर देती है।
अधिक जानकारी के लिए लेडी एस्ट्रोलॉजर सुमन रानी से संपर्क करें-
+91- 9815362648, +91 9872899205
website:- www.gurumata.com
पर्स में ना रखें ये 5 चीजें, वरना हो जाओगे कंगाल
जानिये आश्विन पूर्णिमा की पूजा-विधि और महत्व
जानिये क्यों रखी जाती है शरद पूर्णिमा को खीर? तिथि और चंद्रोदय का समय
दशहरे के दिन राशि अनुसार करें दान, मिलता है प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद, दूर होती हैं परेशानियाँ
Daily Horoscope