नई दिल्ली। पाकिस्तान में कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर आपकी भी हंसी फूट पडेगी। पाकिस्तान के न्यूज रिपोर्टर अमीन हाफिज ने एक ऐसा इंटरव्यू किया है जो शायद पहले किसी ने नहीं किया होगा। पाकिस्तानी चैनल जिओ टीवी के इस रिपोर्टर ने एक भैंस का इंटरव्यू किया और भैंस के जवाब को बाकायदा ट्रांसलेट भी कर दिया। यह वीडियो वायरल हो गया है। आप विडियो में देख सकते हैं कि स्टूडियो में बैठा एंकर मुस्कुराते हुए कहता है, अब आपको एक दिलचस्प खबर दिखाते हैं। हुकूमत ने लाहौर की रिंग रोड्स समेत सिंगल फ्री रोड्स को सुरक्षित बनाने के लिए जगह-जगह ओवरब्रिज बनवा दिए हैं लेकिन इंसानों से ज्यादा जानवर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। चारे की तलाश में जाने वाले जानवरों ने कैसे इन सीढिय़ों का इस्तेमाल करना सीखा, इस बारे में देखते हैं अमीन हाफिज की खास रिपोर्ट। ब्रिज की सीढिय़ां चढ़ती गायों-भैंसों के विजुअल्स स्क्रीन पर दिखते हैं और फिर सुनाई पड़ती है अमीन हाफिज की आवाज। वह कहते हैं,बड़े-बड़े देशों में लोग सुरक्षित तरीके से सडक़ें पार करने के लिए पुल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपने गायों-भैसों को सीढिय़ां चढ़ते शायद ही कहीं देखा होगा। यहां आप गायों को एक लाइन में सीढिय़ां चढक़र रोड क्रॉस करते हुए देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे। फिर वह एक भैंस के पास माइक लेकर पहुंच जाते हैं और पूछते हैं,आप अभी सीढ़ी चढक़र आई हैं।
लापरवाही : महिला के पेट में छूटा कपड़ा, 1.5 साल बाद ऑपरेशन कर निकाला गया, जांच के आदेश
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी, प्रशासन बेखबर
हरदोई से हुई होली की शुरुआत, ककेड़ी गांव का पांच हजार साल पुराना मंदिर आज भी देता है गवाही
Daily Horoscope