नई दिल्ली। आपने शादियों के बारे में तो खूब सुना होगा। कुछ शादियों में ऐसे किस्से होते है जो यादगार बन जाते है। हाल ही में एक ऐसी शादी का मामला आया है जो सुनने में अजीबोगरीब लगता है। एक महिला ने भूत से प्यार होने के बाद उससे शादी कर ली। जी हां, उत्तरी आयरलैंड के डाउपेटट्रिक के रहने वाली 45 साल की अमांडा टीग को एक भूत से प्यार हो गया और वो उन दोनों का अफेयर सालों पुराना है। आखिरकार दोनो ने शादी कर ली। अमांडा का प्यार और 300 साल पहले मर चुका है, जो अब उनका पति जैक है। अमांडा की माने तो उनका पति एक हाईतियन समुद्री डाकू था, जिसकी मौत 1700 दशक में हुई थी। उसने अपने पति को कभी नहीं देखा लेकिन उसको लगता है कि वह पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के कैप्टन जैक स्पैरो जैसा दिखता होगा। दोनों की सगाई की रस्म भी हुई और जैक की मौजूदगी को प्रतीकात्मक मानते हुए उसकी अंगूठी एक तलवार पर रखी गई। अब मन में सवाल उठ रहे होंगे कि अमांडा कि शादी हुई है या नहीं। तो हम बता दें, अमांडा की पहले एक जीवित व्यक्ति से शादी हो चुकी है और उनके पांच बच्चे भी हैं। पहले पति से अलग हो चुकी अमांडा का कहना है कि वे जैसा जैक के साथ महसूस करती हैं, वैसा किसी के साथ नहीं किया। अमांडा की माने तो जितना उन्होंने जैक को जाना और समझा है, उतना ही ज्यादा वे उसे पसंद करती गई और उनका प्यार बढता गया है। इस कहानी का सबसे अजीब ट्विस्ट ये है कि अमांडा से एक दिन जैक ने सपने में कहा कि वे दोनों एक हो सकते हैं, लेकिन इससे पहले अमांडा ने इंसान और आत्मा के बीच इतने घनिष्ठ संबंध के बारे में न तो सुना था और न ही देखा था। बाद में उन्होंने इस विषय पर काफी रिसर्च की और पाया कि वास्तव में इंसान और आत्मा के बीच गहरा रिश्ता होता है। अमांडा ने आगे बताया कि जैक ने अपने पूरे जीवनकाल में कभी शादी नहीं की और वो एक शक्तिशाली आत्मा हैं। इस अनूठी प्रेम कहानी में अमांडा के परिवार ने भी उनका साथ दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पत्नी के साथ संभोगरत होते समय शख्स के प्राइवेट पार्ट में हुआ फ्रैक्चर
सनक में बदला शौक, स्थापित किया विश्व कीर्तिमान, शरीर पर बनाए कीड़े-मकौड़े के टैटू
मगरमच्छ के साथ पालतू जानवर की तरह खेलता नजर आया शख्स, वीडियो वायरल
Daily Horoscope