नई दिल्ली। दुनिया में लोगों को कैसे-कैसे शौक होते हैं लेकिन शौक पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत होती है। दुनिया में वैसे तो कई रईस लोग हैं लेकिन सब अपनी दौलत की नुमाईश नहीं करते। ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया की गिनती भी दुनिया के सबसे रईस लोगों में होती है। हसनल बोलकिया सुल्तान तो हैं ही लेकिन वे एक बिजनेसमैन भी हैं।
हसनल को अपनी दौलत दिखाने का भी शौक है। वे सोने के प्लेन में घूमते हैं। हसनल बोलकिया सोने से जडे महल में रहते हैं। उनके महल का नाम नुरुल पैलेस है। नुरुल पैलेस 20 लाख स्केव्यर फीट में बना है। इस महल को बनाने में 2387 करोड रुपए लगे थे।
यह महल 1984 में बना था। महल में 1788 कमरे हैं, जिसमें से 257 तो सिर्फ बाथरूम हैं। इस महल का डोम 22 कैरेट सोने से जडा है। साथ ही इसमें 110 कारों का गैरेज, पोलो में इस्तेमाल होने वाले 200 घोडों के लिए एयरकंडीशन्ड स्तबल और 5 स्विमिंग पूल भी हैं।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
498ए टी कैफे - पत्नी ने दिया धोखा, दहेज का केस, हथकड़ी पहन ससुराल के पास युवक बेच रहा चाय
बेल के पत्तों में छिपे हैं अजब-गजब गुण! शोध में खुलासा
टीकमगढ़ में नाग-नागिन के जोड़े का अनोखा 'डांस', वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Daily Horoscope