जीहां कनार्टक के गुलबर्ग जि़ले में लकम्मा देवी का एक भव्य मंदिर है। आपको जानकारी दें कि हर साल यहां फुटवियर फेस्टिवल का आयोजन होता है,जिसमें दूर-दराज के गांवों से लोग माता को चप्पल चढ़ाने आते हैं। इस फेस्टिवल में प्रमुख रूप से गोला गांव के लोग बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं. यह फेस्टिवल अजीबोगरीब रिवाजों के कारण पूरे देश भर में मशहूर है।आपको जानकारी दें कि हर साल यह फेस्टिवल दिवाली के छठे दिन आयोजित किया जाता है। लोग मन्नत मांगते हैं उसे उसके पूरा होने के लिए मंदिर के बाहर के एक पेड़ पर आकर पूरी भाव भक्ति से चप्पलें टांगते हैं। इतना ही नहीं लोग इस दौरान भगवान को शाकाहारी और मांसाहारी भोजन का भोग भी लगाते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह चप्पल चढ़ाने से ईश्वर उनकी बुरी शक्तियों से रक्षा करते हैं।मान्यता ये भी है कि इससे पैरों और घुटनों का दर्द हमेशा के लिए दूर हो जाता है। इस मंदिर में हिन्दू ही नहीं बल्कि मुसलमान भी आते हैं।इस मंदिर ये भी मान्याता है कि माता भक्तों की चढ़ाई गई चप्पलों को पहनकर रात में घूमती हैं और उनकी रक्षा करती हैं।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े :इस महिला का पीछा कर रहे हैं सांप,पढें पूरी कहानी
यह भी पढ़े :ऐसा करने से अगले जन्म में मिलता है भरा-पूरा परिवार
498ए टी कैफे - पत्नी ने दिया धोखा, दहेज का केस, हथकड़ी पहन ससुराल के पास युवक बेच रहा चाय
बेल के पत्तों में छिपे हैं अजब-गजब गुण! शोध में खुलासा
टीकमगढ़ में नाग-नागिन के जोड़े का अनोखा 'डांस', वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Daily Horoscope