कोलकाता। सच ही कहा है कि प्यार अंधा होता है, वह कब और किससे हो जाए, कोई सोच भी नहीं सकता। ऐसा ही पश्चिम बंगाल के दो लडक़ों के बीच हुआ जो आखिर शादी के रूप में परिवर्तित हो गया। उनमें से एक ने अपना सेक्स चेंज करवाया और इस प्यार को स्थायित्व प्रदान कर दिया- परिवार-समाज के सब रसूलों और विरोधों को दरकिनार कर। [# इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
यह जोड़ा है कोलकाता के श्री घटक और संजय का। 30 वर्षीय ट्रांसजेंडर महिला श्री घटक ने पिछले साल कोलकाता में पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाज से संजय से शादी रचाई थी, जिसे अब कानूनी मान्यता मिल गई है। यह देश का पहला मामला है।
घर से 1500 रुपये लेकर निकले झारखंड के इस शख्स ने सिंगापुर में खोल दिया रेस्तरां का चेन
वास्तविक बार्बी डॉल बनने के लिए खर्च किए 53 लाख, छोड़ दिया. . . .
गोवा के एक घर में घुसे चोर, 'आई लव यू' मैसेज छोड़कर हुए फरार
Daily Horoscope