सूरत। गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को बोनस में कार और मकान देने की घोषणा की है। सूरत के इस हीरा व्यापारी का नाम सवजीभाई धोलकिया है। सवजीभाई की एक हीरा कंपनी है जिसका नाम हरेकृष्णा एक्सपोर्ट्स है। साथ ही इनकी एक टेक्सटाईल कंपनी भी है। इनकी कंपनी में करीब 5500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। सवजीभाई की कंपनी हरेकृष्णा एक्सपोर्ट्स की वेल्यू 6 हजार करोड रुपए है। सवजीभाई ने पिछले वर्ष भी दिवाली पर अपने कर्मचारियोंं को 491 कार, 200 मकान और ज्वेलरी बॉक्स बोनस में दिये थे। इस बार भी सवजीभाई ने अपने कर्मचारियों को बोनस में कार और मकान देने की घोषणा की है। हांलांकि जिन्हें पिछली बार बोनस में कार और मकान दिया था, उन्हें इस बार बोनस में कार और मकान नहीं मिलेंगे।
यह भी पढ़े :ब्वॉयफ्रेंड पर था शक, सच्चाई जान रह गई सन्न
यह भी पढ़े :इस मंदिर में प्रवेश करने से डरते है लोग, जानें क्यों!
लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट, 9 मौतें, 300 घायल : हिजबुल्लाह के जनाजे में भी हुआ धमाका
'वन नेशन-वन इलेक्शन' को कांग्रेस नेताओं ने बताया शिगूफा, कहा- व्यवहारिक नहीं
पवन खेड़ा ने राहुल गांधी को मिल रही धमकियों पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी पर उठाए सवाल
Daily Horoscope