बेंगलुरु। बेंगलुरु की एक लडक़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। करिश्मा वालिया नाम की लडक़ी ने शादी करने से केवल इसलिए मना कर दिया क्योंकि लडक़े को यह पसंद नहीं था कि शादी के बाद लडक़ी अपने साथ अपना पपी (डॉगी) लेकर उसके घर आए। इस बात को लेकर व्हाट्सएप पर लडक़ा और लडक़ी के बीच काफी बहस हुई। लडक़े द्वारा मना किए जाने पर लडक़ी ने शादी न करने का फैसला किया। लडक़ा और लडक़ी के बीच बातचीत का पूरा वाकया सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
करिश्मा ने बताया, ये अरेंज्ट मैरिज का प्रस्ताव था। लडक़ा बातचीत में ठीक था, कमाता भी अच्छा था और दिखने में भी अच्छा था पर जब मैंने उसे बताया कि मैं शादी के बाद अपने पपी को अपने साथ रखना चाहूंगी, उसे ये बात पसंद नहीं आई। लडक़े ने करिश्मा को मेसेज कर कहा कि वह नहीं चाहता कि उसकी लव लाइफ के बीच कोई कुत्ता आए और उसके साथ बेड शेयर करे, उसकी मां को भी कुत्ते पसंद नहीं हैं।
पूर्व IAS अधिकारी गधों के जरिये करेंगे जनता को जागरूक, समाज में बदलाव से पहले सोच को बदलने पर जोर
भूतेश्वर महादेव मंदिर का रहस्य, यहां आधी रात में देवी-देवता करते हैं भगवान शिव की पूजा
रामनगर में प्रसव के बाद अजीबोगरीब बच्चे के जन्म की खबर
Daily Horoscope