नई दिल्ली। भूत-प्रेतों से बात करने का दावा करने वाले तो आम तौर पर मिल जाते हैं, मगर आपने न तो ऐसा सुना होगा और न ही देखा होगा कि किसी शहर की आधी से ज्यादा आबादी भूत-प्रेतों से रूबरू होती हों। हम आपको बताते हैं कि अमेरिका में एक ऐसा शहर मौजूद है जो दुनिया भर में ‘साइकिक कैपिटल’ के नाम से जाना जाता है। अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित कासाडागा टाउन के बारे में कहा जाता है कि यहां की आधी से ज्यादा आबादी भूतों से बातें करती है। इस शहर को 140 साल पहले वर्ष 1875 में न्यूयॉर्क के आध्यात्मिक गुरु जॉर्ज कॉल्बी ने बसाया था।
तो पहले इस शहर के बारे में जान लें
चीन के 15%रेस्तरां में इस्तेमाल होता है गटर से निकाला गया तेल, आखिर कैसे, यहां पढ़ें
हिरण ने पेश किया जीवंत अभिनय का नमूना, क्या आप कर सकते हैं ऐसा!
ये क्या! नागिन को बचाने के लिए नाग ने दे दी जान, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो, देखें तस्वीरें
Daily Horoscope