आपको जानकर गर्व होगा कि दुनिया का सबसे ऊंचा धार्मिक स्थल भारत में ही होगा। दरअसल बांके बिहारी मंदिर का निर्माण जोरों पर है। इसकी कुल ऊंचाई 700 फीट होगी।इन मॉडल के रूप में पेश की गई तस्वीरों से आप लगा सकते है कि आखिरकार मंदिर का स्वरूप कैसा होगा ।
जानकारी के मुताबिक वृंदावन के इस मंदिर में एक कल्चरल सेंटर भी होगा और यहां एक थीम पार्क भी होगा।प्रोजेक्ट डायरेक्टर नरसिम्हा दास ने बताया कि इसके थीम पार्क में पार्क
राइड्स,लाइट,साउंड,स्पेशल इफेक्ट्स होंगे।साथ ही व्रज मंडल परिक्रमा और
लेजर शो भी होंगे। इस बिल्डिंग में एक कैप्स्यूल एलिवेटर बनाया जा रहा है
जिसके जरिए ऊपर जाकर नीचे का नजारा देखा जा सकता है। यहां एक लाइट एंड
साउंड शो ऐसा होगा जिसमें पृथ्वी की जानकारी होगी और साथ ही वैदिक काल की
जानकारी भी दी जाएगी।
ये धार्मिक इमारत ना सिर्फ सबसे ऊंची होगी बल्कि भूकंप रोधी भी होगी । इसमें कुल 70 मंजिल होंगी।
मंदिर श्रीकृष्ण का ये मंदिर करीब 30 एकड़ जंगलों से घिरा होगा। इसका निर्माण भक्तजनों से मिलने वाला चंदे से किया जा रहा है।
इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!
समुदाय का फैसला, सिर्फ क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग
कैसे आदिवासी युवक ने एक समारोह में की 2 महिलाओं से शादी..यहां पढ़े
मगरमच्छ ने किया अपनी ताकत का प्रदर्शन, लोहे की सलाखें तोड़ हुआ फरार
Daily Horoscope