जहां एक तरफ 8 नवंबर से पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद पूरे देश में हर बैंक और एटीएएम पर लोग लंबी लंबी कतारों में खड़े है, वहीं गुजरात के एक गांव में इसका कोई फर्क नहीं पड़ा है।
यहां बैंक से लेकर एटीएम तक कोई लाइन आपको कभी भी नजर नहीं आएगी। जानकारी के मुताबिक ऐसा नहीं है कि यहां गांव की कुल आबादी 11000 हजार के करीब है और गांव में भी कुल 13 बैंक हैं। दरअसल इस गांव के ज्यादातर लोग एनआरआई हैं। हर साल अमूमन 1500 से 2000 लोग गांव में आते जाते रहते है।
इसलिए लोग न तो बैंक से लोन लेते हैं और न ही बैंको में कभी भीड़ नजर आती है। इस गांव में लेन-देन का ज्यादातर काम डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ही होता है।
लोगों का कहना है कि उनके गांव की तरह दूसरे गांव और शहरों को भी प्लास्टिक करेंसी का उपयोग करना चाहिए।
यह भी पढ़े : दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!
यह भी पढ़े : यह है दुनिया में सबसे ज्यादा मोटी महिला
जयपुर में एक शख्स ने कार के ऊपर खड़े होकर हवा में नोट उड़ाए
पुलवामा में दुल्हन करती रही इंतजार, बारात लेकर नहीं आया दूल्हा
OMG: महिला के दिमाग में जिंदा मिला कीड़ा, दुनिया का पहला मामला
Daily Horoscope