भोपाल। एक मां ने अपने काले बच्चे को गोरा करने के लिए पत्थर से इतना रगडा कि उसके पूरे शरीर पर घाव हो गए। जी हां, हाल ही में अजीबोगरीब मामला मध्य प्रदेश के भोपाल में मामला सामने आया है।
अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, आरोपी सुधा तिवारी एक सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं। उन्होंने इस बच्चे को उत्तराखंड स्थित मातृछाया से करीब डेढ साल पहले गोद लिया था। शिकायतकर्ता शोभना शर्मा ने बताया कि आरोपी सुधा बच्चे को गोद लेकर भोपाल लाई थी। उसे शुरुआत से ही बच्चे के काले रंग से दिक्कत थी। उसका काला रंग दूर करने के लिए उसने कई जगह कोशिश की, लेकिन कामयाबी हासिल नहीं हुई। इसके बाद उसे किसी ने सलाह दी कि बच्चे के बदन पर काला पत्थर रगडा जाए तो वह गोरा हो जाएगा। इसके बाद महिला ने बच्चे को काले पत्थर से घिसना शुरू कर दिया। इससे उसके शरीर पर बडे घाव बन गए। जब इसकी सूचना पुलिस और चाइल्ड लाइन को मिली तो बच्चे को मुक्त कराया गया और हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। अब बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर कमीशन के सामने पेश किया जाएगा। शोभना का आरोप है कि कानून के मुताबिक गोद लेने के बाद मातृछाया को बच्चे की हाल-खबर लेते रहना चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सुधा को समझाने के बावजूद वह नहीं मानी, इसलिए चाइल्ड लाइन और पुलिस के पास उन्हें जाना पडा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दो साल की बच्ची ने दाँतों से किए साँप के दो टुकड़े, साँप की हुई मौत
जमीन इंसानों की, कमाई कुत्तों की, है ना अजब मामला, आप भी पढि़ए
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कंगारू और साँप की लड़ाई, बच्चे के चलते. . .
Daily Horoscope