अक्सर कहा जाता है कि अगर दिल साफ और भगवान पर आस्था हो, तो उन्हें खुश करने के लिए एक पत्थर ही काफी है। लेकिन यह बात कितनी सच है यह एक मंदिर में देखने को मिलती हैं। जी हां, जब भी हम भगवान से कोई मन्न्नत मांगते है और वो पूरी हो जाती है तो हम अपनी श्रद्वा अनुसार मंदिर जाकर देवी-देवताओं पर हमारी यथाशक्ति अनुसार सोना, चांदी, फल-फूल या फिर मिठाई चढाते है। लेकिन हमारे देश में एक मंदिर ऐसा भी है, जहां मन्नत पूरी होने पर लोग ये सारी चीजें नहीं चढाते है बल्कि भगवान पर पत्थर चढाते हैं। आप चाहे इस बात पर यकीन ना करे लेकिन यह सच है। कर्नाटक के मांड्या के किरागांदुरू-बेविनाहल्ली रोड पर स्थित ‘कोटिकालिना काडू बसप्पा‘ नामक इस अनोखे मंदिर में भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने पर पत्थर का चढावा चढाते हैं। यह मंदिर बैंगलुरु-मैसूर नेशनल हाईवे पर मांड्या शहर से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दो साल की बच्ची ने दाँतों से किए साँप के दो टुकड़े, साँप की हुई मौत
जमीन इंसानों की, कमाई कुत्तों की, है ना अजब मामला, आप भी पढि़ए
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कंगारू और साँप की लड़ाई, बच्चे के चलते. . .
Daily Horoscope