आप भी इन दिनों नोट जमा करने के लिए या निकालने के लिए बैंक में लंबी कतार लगा चुके होंगे और परेशान हो चुके होंगे। कई बार गुस्सा भी आया होगा और कई बार इसकी वजह से आपका कोई जरूरी काम भी छूट गया होगा।
कतार में खड़े होकर बैंक के कर्मचारियों को धीरे काम करने के लिए कोसा भी होगा,लेकिनअब एक ऐसी शुरुआत होने जा रही है जिससे शायद आपका काम आसान हो जाए। दरअसल सिटी यूनियन बैंक ने अपने ब्रांच में रोबोट लाने का फैसला किया है। इससे पहले जापान के सॉफ्ट बैंक में ऐसा हो चुका है और रोबोट वाला वह पहला बैंक है।
सिटी यूनियन बैंक का यह टेस्ट सफल रहा तो बैंकिंग का काम रोबोट से कराने वाला यह भारत का पहला बैंक होगा।इस बैंक के डायरेक्टर और सीईओ एन कामाकोदी ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि सीयूबी लक्ष्मी नाम के ह्यूमनॉयड रोबोट पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चेन्नई के टी नगर ब्रांच में लाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े :यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी
यह भी पढ़े :दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!
केरल : मंदिर में मनोकामना पूर्ति के लिए पुरुष करते हैं महिलाओं का वेश धारण
समुदाय का फैसला, सिर्फ क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग
कैसे आदिवासी युवक ने एक समारोह में की 2 महिलाओं से शादी..यहां पढ़े
Daily Horoscope