जोधपुर। अक्सर कुछ लोग पैसों के लालच में अपना ईमान और धर्म सब कुछ बेच देते हैं लेकिन, रेलवे के एक टीटीई की ईमानदारी ने जोधपुर में मिसाल कायम की है। मामले के सामने आने के बाद जोधपुर में रेलवे विभाग में टीटीई की ईमानदारी की तारीफ की जा रही है। टीटीई मोहम्मद साबिर ने सूचना मिलने के बाद ट्रेन में मिले पैसों से भरे बैग को उसके मालिक के हाथ में सौंपकर यह जताया कि यदि ईमान जिन्दा है तो इंसानियत का कद और भी ऊंचा हो जाता है।
लावारिस हालत में मिला था बैग
चीन के 15%रेस्तरां में इस्तेमाल होता है गटर से निकाला गया तेल, आखिर कैसे, यहां पढ़ें
हिरण ने पेश किया जीवंत अभिनय का नमूना, क्या आप कर सकते हैं ऐसा!
ये क्या! नागिन को बचाने के लिए नाग ने दे दी जान, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो, देखें तस्वीरें
Daily Horoscope