भूत-प्रेत और आत्माओं से लोगों के परेशान होने के कई किस्से हमने आपने खूब पढ़े और सुने हैं,लेकिन इस कहानी पर जरा गौर करें। यहां कहानी बिल्कुल अलग है। साल 1948 के आसपास की बात है। एक बच्चा बहुत बीमार रहा करता था। उसकी जांच में ब्रोन्किइक्टेसिस नामक जानलेवा बीमारी का खुलासा हुआ और डॉक्टरों ने हाथ खड़े करते हुए साफ कह दिया कि वह चंद सालों का ही मेहमान है। तब उसकी मां ने अस्पताल के गेट पर उसकी ये एक तस्वीर ली थी। ऐसा दावा है कि तब वहां एक आत्मा आई थी,जिसने मासूम को पूरी तरह ठीक कर दिया। उस बच्चे को नई जिंदगी मिल गई। उन्होंने सोशल साइट्स पर अपनी मां के हाथों कैमरे में कैद हुई इस तस्वीर को जारी किया है और दुनिया को बताने की कोशिश की है कि तब एक आत्मा ने उन्हें जानलेवा बीमारी से निजात दिलाई थी। उनका दावा है कि उन्होंने 1999 में यह फोटो कोडक कैमरा कंपनी को भेजा था। कंपनी ने फोटो की जांच करने के बाद साफ किया है कि उसके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है। यानी फोटो में जो भूत जैसी आकृति नजर आ रही है, वह सही है। आप भी जरा गौर से देखेंं इस फोटो को इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में मेरे सिर के पास किसी का चेहरा नजर आ रहा है। मैं गलियारे में खड़ा हूं। यहां एक छत है, लेकिन मेरे सामने कोई ग्लास नहीं है।
यह भी पढ़े :जियो 4जी सिम काम न करे तो आजमाएं ये टिप्स
यह भी पढ़े :ऐसा करने से अगले जन्म में मिलता है भरा-पूरा परिवार
0001 नम्बर 20.70 लाख रुपए में हुआ नीलाम, नम्बरों की नीलामी से आरएलए को मिले 1.92 करोड़
इंदौर में डिजिटल ठगी का नया तरीका, वेडिंग इन्विटेशन कार्ड के नाम पर ठगी
भरतपुर पुलिस का अनोखा कामः खूंखार अपराधी पर रखा 25 पैसे का इनाम, अपराधियों में कैसे होगा कानून का डर
Daily Horoscope