टाइटेनिक फिल्म में आपने जहाज की भव्यता देखी ही होगी और साथ ही इसे डूबते हुए मंजर भी देखा होगा। इस जहाज को डिजाइन करने वाले इंजीनियर का दावा था कि उन्होंने जहाज को कुछ इस तरह डिजाइन किया कि किसी भी हाल में उनका जहाज डूब नहीं सकता। लेकिन प्रकृति के सामने शायद किसी की नहीं चलती। विशालकाय जहाज सिर्फ कुछ ही घंटों में समुद्र की आगोश में समा गया।
अब चीन उसी टाइटेनिक का प्रतिरूप बना रहा है। मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक टाइटेनिक की तरह ही रेप्लिका भी 882 फीट लंबी और 92 फीट चौड़ी होगी। इसके अलावा, जिस तरह आरएमएस टाइटेनिक जहाज, स्वीमिंग पूल, बाथरूम, थिएटर, बड़े-बड़े कमरों आदि जैसी सुविधाओं से लैस था, चीन की रेप्लिका में भी ये सारी सुविधाएं होंगी।
इस जहाज को चीन के सरकारी फंड की मदद से बनाया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि जहाज को टूरिज्म के लिहाज से बनाया जा रहा है, ताकि चीन के टूरिज्म सेक्टर के विकास को और गति दी जा सके।
# ऐसा करने से अगले जन्म में मिलता है भरा-पूरा परिवार
कैसे हैदराबाद के शख्स ने इडली पर एक साल में खर्च किए 6 लाख रुपए…यहां पढ़े
केरल : मंदिर में मनोकामना पूर्ति के लिए पुरुष करते हैं महिलाओं का वेश धारण
समुदाय का फैसला, सिर्फ क्लीन शेव दूल्हा ही विवाह समारोह में ले सकता है भाग
Daily Horoscope