नाइजीरिया। मोहम्मद बेल्लो अबुबकर नाइजीरिया के विवादित शख्स हैं। मोहम्मद बेल्लो की उम्र 92 साल है और इसकी 107 पत्नियां है और 185 बच्चे हैं। इसके बावजूद मोहम्मद बेल्लो एक और शादी करने की चाहत रखते हैं। मोहम्मद बेल्लो का कहना है कि अभी तक मैं मरा नहीं हूं, पूरी तरह से जिंदा हूं और शादी करना जारी रखूंगा। मोहम्मद बेल्लो एक मौलवी है और यह शादी करना खुदा का हुक्म बताता है। कुछ इस्लामी अधिकारियों से बेल्लो का झगडा भी हो चुका है। वे मोहम्मद बेल्लो के परिवार को समुदाय बताते हैं। हाल ही में मोहम्मद बेल्लो की मौत की झूठी खबर फैल गई थी। बेल्लो का कहना है कि उसकी मौत की खबर अंजान विरोधियों द्वारा फैलाई गई थी जिन्होंने यह अफवाह फैला दी थी। मीडिया में पहले खबरें चली थी कि बीमारी के चलते 185 बच्चों के साथ रहने वाला व्यक्ति मर गया।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े :दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी, प्रशासन बेखबर
हरदोई से हुई होली की शुरुआत, ककेड़ी गांव का पांच हजार साल पुराना मंदिर आज भी देता है गवाही
उदयपुर का मेनार गांव जहां खेली जाती है 'बारूद की होली', रात भर चलती हैं तोपें
Daily Horoscope