इस ऎप को बनाने के लिए रीसर्चर्स ने 100 नवजात शिशुओं के रोने की 2 लाख रेकॉडिंüग्स इकटी की हैं। अंग्रेजी अखबार डेली मेल के मुताबिक एक रीसर्चर ने बताया, यह ट्रांसलेटर बच्चों के रोने के 4 तरह के अलग साउंड्स पहचान सकता है। यह बता सकता है कि बच्चा भूख, नींद, दर्द या डायपर गीला होने में से कौन सी वजह से हो रहा है। डिवेलपर्स ने दावा किया है कि अभी तक यूजर्स से मिले फीडबैक के मुताबिक 2 हफ्तों से कम उम्र के बच्चों पर यह ऎप 92 फीसदी सही रहा है। बच्चा जैसे-जैसे ब़डा होता है, इस ऎप की सटीकता कम होती जाती है। रीसर्चर्स का मानना है कि 6 महीने से कम उम्र के बच्चों के लिए ही यह ऎप सही है।
ये क्या! स्कूल में बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई करता है ये लंगूर
जेसीबी मशीन का रंग पीला ही क्यों होता है? जानिए इसके पीछे जुड़े तर्क
बुजुर्ग ने एक ही जगह 24 हजार दफा फोन कर मोल ली यह आफत, जानें...
Daily Horoscope