आपने कई अलग-अलग तरह के ब्रिज देखे होंगे लेकिन आज आपको अनोखे ब्रिज के बारे में बता रहे है जिसके बारे में शायद दुनिया में पहले कभी नहीं बना होगा। जी हां, हम बात कर रहे है चीन की। चीन के झांगजियाजी में जमीन से 980 फुट ऊंचाई पर बना यह ब्रिज इस साल जुलाई से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।
कांच (ग्लास) की सतह वाला यह ब्रिज नैशनल पार्क की दो पहाडियों के बीच बना है। ये "ग्लास बॉटम" वाला दुनिया का सबसे ऊंचा और लंबा ब्रिज है। यह 1,410 फुट लंबा और 19 फुट चौडा है। यहां से पूरा नैशनल पार्क साफ नजर आता है।
यह एक साथ 800 लोगों का भार सह सकता है। इस ब्रिज का डिजाइन इसरायल के आर्कीटैक्ट हैम डॉटन ने तैयार किया है।
इसके सामने अमरीका ग्रैंड कैन्यन स्काईवॉक बौना सा नजर आता है। यह ब्रिज दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई से बंजी जंपिंग का मौका भी देगा। अब तक यह टाइटल मकाऊ के 764 फीट ऊंचे टावर के पास है। पिछले महीने इसी तरह का एक खतरनाक रास्ता चीन के चोंगकिंग में खुला है।
तस्वीरें देखने के लिए स्लाइड पर क्लिक करें
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक बार फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसे जानकर चौंक जाएंगे आप
अपनी जॉब से खुश नहीं था ये युवक, अब बन गया ‘डिजिटल भिखारी’
युवक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड! 39 बार हुआ प्यार, और सभी से...
Daily Horoscope