जेडेन को यह समस्या तीन साल पहले शुरू हुई। तीन साल पहले उसके माता-पिता ने उसकी त्वचा में कुछ स्पॉट नोटिस किए थे, जो कडे हो रहे थे। अब ये निशान जेडेन के पूरे शरीर में फैल गए है। जेडेन के परिजनों ने उसे कई चिकित्सकों को दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हांलांकि डॉक्टर उसे कीमोथैरेपी ड्रग दे रहे हैं, जिससे उसकी इस बीमारी के बढने की दर में कमी आई है। जेडेन को लगता है कि उसे किसी कठोर सतह पर बांधा जा रहा है। इस बीमारी के कारण अब जेडेन का चलना फिरना भी मुश्किल हो गया है। चिकित्सक उसकी बीमारी का इलाज ढूंढ कर रहे हैं।
वास्तविक बार्बी डॉल बनने के लिए खर्च किए 53 लाख, छोड़ दिया. . . .
गोवा के एक घर में घुसे चोर, 'आई लव यू' मैसेज छोड़कर हुए फरार
कोल्ड ड्रिंक में मिली मरी हुई छिपकली, देखने के बाद ग्राहक ने किया ऐसा काम
Daily Horoscope