पेशावर। अब तक आपने किसी महिला द्वारा एकसाथ दो बच्चों को जन्म देने के बारे में ही सुना होगा, लेकिन पाकिस्तान की एक महिला एकसाथ दो नहीं, तीन नहीं, पूरे पांच बच्चों को जन्म देकर सभी को चकित कर दिया। पेशावर के जमरोद में रहने वाली 28 साल की बीबी आसिया ने शनिवार को सुबह खेबर टीचिंग हॉस्पिटल (केटीएच) एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया।
खेबर टीचिंग हॉस्पिटल के प्रवक्ता फरहाद खान ने बताया कि बीबी आसिया ने शनिवार को चार बेटे और एक बेटी को जन्म दिया। बच्चों की हालत संतुष्टिजनक नहीं होने के चलते सभी बच्चे फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
एक पेड़ का फल ऐसा भी, जिसका स्वाद गुलाब जामुन जैसा
बिन दुल्हे-पंडित दुल्हन बनी क्षमा बिंदु, हुई एक अनोखी शादी
बिजली विभाग ने नहीं दी बिजली, विभाग में ही ये कार्य करता है शख्स
Daily Horoscope