इलाहाबाद। यदि आपको कहा जाए कि किसी पुरूष के पेट में गर्भ ठहर गया, तो क्या आप यकीन करोेगे। आपको सुनने में यह जरूर अजीब लगेगा। लेकिन यूपी के इलाहाबाद में एक ऎसी ही घटना सामने आई है। एक ऑपरेशन के बाद युवक के पेट से अविकसित बच्चा निकाला गया। डॉक्टरों के मुताबिक, ऎसी बीमारी को "फिटस इन फिटू" कहा जाता है। हरियमपुर गांव के नरेन्द्र (18) को पेट में दर्द के बाद जब उसका अल्ट्रासाउंड करवाया गया तो पता चला कि उसके पेट में अविकसित भ्रूण पल रहा है। यह भ्रूण 18 साल से उसके पेट में था। उसकी सर्जरी करने वाले डॉ. राजीव ने कहा कि नरेंद्र जब अपनी मां के गर्भ में था, उसी वक्त मां के गर्भ में
राजस्थान में एक महिला पांच महीनों में 31 बार हुई कोरोना पॉजिटिव
यूपी में एक और 'कागज' की कहानी का हुआ खुलासा
यहां एक शिक्षक स्कूल में बेटियों का करता है पूजन
Daily Horoscope