• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऋषि चिंतन: ईश्वर को अपना सहचर बनाइए

जिन्दगी को ठीक तरह से जीने के लिए एक ऐसे साथी की आवश्यकता रहती है जो पूरे रास्ते हमारे साथ रहे, प्यार करे, सलाह दे और सहायता की शक्ति तथा भावना दोनों से ही सम्पन्न हो। ऐसा साथी मिल जाने पर जिन्दगी की लम्बी मंजिल बड़ी हंसी खुशी और सुविधा के साथ पूरी हो जाती है। अकेले चलने में यह लम्बा रास्ता भारी हो जाता है और कठिन प्रतीत होता है । ऐसा सबसे उपयुक्त साथी जो निरंतर, मित्र, सखा, सेवक, गुरु सहायक की तरह हर घड़ी प्रस्तुत रहे और बदले में कुछ भी प्रत्युपकार न मांगे, केवल एक "ईश्वर" को जीवन का सहचर बना लेने से मंजिल इतनी मंगलमय हो जाती है कि धरती ही ईश्वर के स्वर्ग लोक जैसी आनन्दयुक्त प्रतीत होने लगती है । यों ईश्वर सबके साथ है और वह सबकी सहायता भी करता है पर जो उसे समझते और देखते हैं, • वास्तविक लाभ उन्हें ही मिल पाता है । किसी के घर में सोना गड़ा है और उसे वह प्रतीत न हो तो गरीबी ही अनुभव होती रहेगी, किन्तु यदि मालूम हो कि हमारे घर में इतना सोना है तो उसका भले ही उपयोग न किया जाए पर मन में अमीरी का गर्व और विश्वास बना रहेगा । "ईश्वर" को भूले रहने पर हमें अकेलापन प्रतीत होता है पर जब उसे अपने रोम रोम में समाया हुआ, अजस्र प्रेम और सहयोग बरसाता हुआ अनुभव करते हैं, तो साहस हजारों गुना अधिक हो जाता है । आशा और विश्वास से हृदय हर घड़ी भरा रहता है । जिसने ईश्वर को भुला रखा है, अपने बलबूते पर ही सब कुछ करता है और सोचता है कि उसे जिन्दगी बहुत भारी प्रतीत होती है, इतना वजन उठा कर चलने में उसके पैर लड़खड़ाने लगते हैं । कठिनाईयां और आपत्तियां सामने आने पर भय और आशंका से कलेजा धक धक करने लगता है । अपने साधनों में कमी दीखने पर भविष्य अन्धकारमय प्रतीत होने लगता है, पर जिसे ईश्वर पर विश्वास है वह सदा यही अनुभव करेगा कि कोई बड़ी शक्ति मेरे साथ है । जहां अपना बल थकेगा वहां उसका बल मिलेगा । जहाँ अपने साधन कम पड़ रहें होंगे वहाँ उसके साधन उपलब्ध होगें । इस संसार में क्षण क्षण पर प्राणघातक संकट और आपत्तियों के पर्वत मौजूद हैं जो उनसे अब तक अपनी रक्षा करता आ रहा है वह आगे क्यों न करेगा ? उपासना जीवन की अनिवार्य आवश्यकता पृष्ठ-1 पं.श्रीराम शर्मा आचार्य

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rishi Chintan: Make God your companion
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rishi chintan make god your companion, news in hindi, latest news in hindi, news
Khaskhabar.com Facebook Page:

गॉसिप्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved