• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ऑस्ट्रेलिया प्रवास: पर्थ में गायत्री महायज्ञ एवं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन संपन्न

Australia visit: Gayatri Mahayagya and enlightened class conference concluded in Perth - News in Hindi

पर्थ। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा ऑस्ट्रेलिया के पर्थ प्रांत में विभिन्न संगठनों के प्रमुख प्रतिनिधियों एवं परिजनों के साथ ९ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित परिजनों ने पूर्ण श्रद्धा और भक्तिभाव से मंत्रोच्चारण करते हुए यज्ञ में आहुतियां अर्पित कीं। पर्थ के दूरदराज के क्षेत्रों से आए प्रबुद्ध वर्ग के परिजनों ने "प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन" में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पंड्या ने इस सम्मेलन में "यज्ञ के व्यावहारिक, वैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक महत्व" पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। डॉ. चिन्मय पंड्या ने यज्ञ के सार को समझाते हुए उपस्थित परिजनों से अपने भाव साझा किए। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति के मन में देने का भाव जागृत होता है, तो वह देवत्व को प्राप्त करता है। जो कुछ भी हमारे पास उपलब्ध है, उसे यदि हम दूसरों के साथ बांटते हैं, तो व्यक्ति, परिवार और समाज सभी बेहतर बन सकते हैं। उन्होंने 'पाने' की भावना से मुक्त होकर केवल 'देने' के भाव को अपनाने पर जोर दिया, जिससे मनुष्य देवतुल्य बन सकता है। इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा उद्घोषित महान संदेश "मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण" जन-जन तक पहुंचाया गया।
सभी परिजनों को यज्ञीय भावना से प्रेरित होकर ईश्वर के इस विश्व रूपी उद्यान की सेवा और आराधना को ही सच्चा यज्ञ मानने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यह आयोजन अत्यंत सफल रहा और भविष्य में पर्थ में गायत्री परिवार की गतिविधियों के विस्तार के लिए एक मजबूत आधार सिद्ध होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Australia visit: Gayatri Mahayagya and enlightened class conference concluded in Perth
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: perth, akhil vishwa gayatri parivar, 9 kundiya gayatri maha yagya, australia, prominent representatives, organizations, family members, oblations, yagya, chanting mantras, reverence, devotion, news in hindi, latest news in hindi, news
Khaskhabar.com Facebook Page:

गॉसिप्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved