मॉस्को| गेनाडी जुवानोव पार्टी के 18वें राष्ट्रीय कांग्रेस के दौरान सर्वसम्मति से रूसी संघ की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष फिर से चुन लिए गए। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि पहले डिप्टी चेयरमैन की संख्या बढ़ाकर दो कर दी गई है। इवान मेलनिकोव इस पद पर बने रहेंगे, जबकि पहले डिप्टी चेयरमैन रहे यूरी अफोनिन को पहले डिप्टी चेयरमैन के रूप में पदोन्नत किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पार्टी की केंद्रीय समिति के उपाध्यक्षों में अब मेलनिकोव (प्रथम डिप्टी), अफोइन (प्रथम डिप्टी), व्लादिमीर काशिन, दिमित्री नोविकोव और लियोनिद कलाश्निकोव शामिल हैं।
कांग्रेस ने अगले चार वर्षों के लिए केंद्रीय समिति के सदस्यों की संख्या 188 तक बढ़ाने का फैसला किया है।
--आईएएनएस
लालकृष्ण आडवाणी की अचानक तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती
किसान मार्च को देखते हुए अंबाला के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप
जेल में एक रात बिताने के बाद रिहा हुए अल्लू अर्जुन
Daily Horoscope