• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जेलेंस्की और ट्रंप के बीच दो दिनों में दूसरी बार फोन पर बात, यूक्रेन में युद्ध खत्म करने की गुहार

Zelensky and Trump hold second phone call in two days, urging an end to the war in Ukraine - World News in Hindi

कीव । इजरायल-हमास सीजफायर के क्रियान्वयन को देखते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को यूक्रेन के लिए एक उम्मीद नजर आ रही है। तभी तो उन्होंने दो दिनों के अंदर दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ अपनी बातचीत को बेहद उपयोगी बताया और कहा कि इसमें यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने कहा कि इसमें लंबी दूरी की हथियार क्षमताएं भी शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि दोनों नेताओं ने "ऊर्जा संबंधी कई मुद्दों" पर भी चर्चा की। बता दें कि दोनों देशों के राष्ट्रपति के बीच इससे पहले शनिवार को भी फोन कॉल पर बात हुई थी।
शनिवार को हुई बातचीत को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि उन्होंने ट्रंप के साथ फोन पर अपने देश की वायु रक्षा को मजबूत करने की संभावना पर चर्चा की।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लिखा, "मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को हमारी ऊर्जा प्रणाली पर रूस के हमलों के बारे में बताया, और मैं उनकी समर्थन करने की इच्छा की सराहना करता हूं।"
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों नेताओं ने यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत करने के अवसरों के साथ-साथ उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ठोस समझौतों पर भी चर्चा की।
ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, "अगर एक क्षेत्र में युद्ध रोका जा सकता है, तो निश्चित रूप से अन्य युद्ध भी रोके जा सकते हैं, जिसमें रूसी युद्ध भी शामिल है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को हमारी ऊर्जा प्रणाली पर रूस के हमलों के बारे में सूचित किया, और मैं उनका समर्थन करने की इच्छा की सराहना करता हूं। हमने अपनी वायु रक्षा को मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा की, साथ ही उन ठोस समझौतों पर भी चर्चा की जिन पर हम काम कर रहे हैं।"
बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में, यूक्रेन ने कीव और देश भर के नौ क्षेत्रों में आपातकालीन बिजली कटौती लागू कर दी थी। दरअसल, रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों ने बड़े पैमाने पर देश की ऊर्जा सुविधाओं को निशाना बनाया था। इसकी वजह से यूक्रेनी सरकार को अलग-अलग जगहों पर बिजली कटौती का कदम उठाना पड़ा।
इससे पहले यूएनएससी की बैठक में 27 सितंबर को, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को बताया कि मास्को यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत के लिए तैयार है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Zelensky and Trump hold second phone call in two days, urging an end to the war in Ukraine
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ukraine, zelensky, trump, ukrainian president volodymyr zelensky, volodymyr zelensky, israel-hamas ceasefire, us president donald trump, donald trump, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved