बिश्केक| सादिर जापारोव ने आधिकारिक रूप से नए किर्गिज राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण किया। जापारोव किर्गिस्तान के छठे राष्ट्रपति हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को किर्गिज नेशनल फिलहारमोनिक बिल्डिंग में एक उद्घाटन समारोह में जापारोव ने शपथ ली और उसके बाद देश के केंद्रीय चुनाव आयोग के प्रमुख नूरजान शिल्डाबेकोवा ने उन्हें राष्ट्रपति का प्रमाणपत्र और बिल्ला सौंपा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जापारोव ने कहा, "सहयोग बढ़ाने और रणनीतिक साझेदारों के साथ आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना हमारी विदेश नीति की प्राथमिकता है।"
नए किर्गिज राष्ट्रपति ने चीन के साथ पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को आगे बढ़ाने की आशा व्यक्त की।
उन्होंने आश्वासन दिया कि किर्गिस्तान संयुक्त राष्ट्र, शंघाई सहयोग संगठन, यूरेशियन आर्थिक संघ के साथ-साथ अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के ढांचे के भीतर अपने दायित्वों को पूरा करेगा।
जापारोव ने 10 जनवरी को प्रसेडिंशियल इलेक्शन में 79.2 प्रतिशत मतों के साथ जीत हासिल की थी।
--आईएएनएस
पीएम ने पहलवान अंकित बैयानपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेने का वीडियो किया पोस्ट
राहुल ने बेहद व्यक्तिगत व विचारोत्तेजक लेख से सार्वजनिक विमर्श को किया तेज : जयराम
तुर्की संसद के पास फिदायीन हमला, एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
Daily Horoscope