• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वूहान का सीफूड मार्केट हो चुका है सील, स्थिति सामान्य

Wuhan seafood market is sealed, the situation is normal - World News in Hindi

बीजिंग| पिछले साल वूहान में कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित हुए च्यांगहान जिले के हुआनान थोक फल बाजार व अन्य जगहों की स्थिति अब सामान्य हो चुकी है। हालांकि इसी से सटा हुआ सीफूड मार्केट बंद कर दिया गया है, क्योंकि वहां के मार्केट में कुछ अवैध जंगली जानवरों की बिक्री होने की बात कही गई थी। यहां बता दें कि विदेशों में कई बार कहा गया कि वूहान की वह वेट मार्केट (सीफूड मार्केट) फिर से खुल चुकी है। लेकिन जब हम वहां पहुंचे तो देखा कि वह बाजार चारों ओर से सील किया हुआ है। बताया जाता है कि उस पूरे क्षेत्र को भविष्य में किसी और काम में इस्तेमाल में लाया जाएगा। वर्तमान में सीफूड बाजार के बाहर विभिन्न तरह की पेंटिंग दीवारों में उकेरी गई हैं। इसके साथ ही सब्जी व फल मार्केट में छोटी-छोटी गाड़ियों के जरिए सामान को उधर-उधर ले जा रहा था। वहां काम करने वाले अधिकांश मजदूरों व लोगों ने मास्क भी पहन रखे थे।

यह बताना जरूरी है कि वूहान में घूमने के दौरान हमने किसी भी बाजार में कहीं भी अजीब तरह के जानवर नहीं देखे। चीन सरकार ने चमगादड़ व पैंगोलिन आदि की बिक्री पर पिछले साल ही प्रतिबंध लगा दिया था, जो हमारी पड़ताल में साफ दिखा। स्थानीय लोगों ने विदेशी मीडिया पर वूहान के लोगों को बदनाम करने का आरोप भी लगाया। उनका कहना है कि चमगादड़ का सूप पीने वाला वायरल वीडियो चीन का नहीं बल्कि इंडोनेशिया का था।

गौरतलब है कि गतवर्ष वूहान में कोरोना महामारी की स्थिति गंभीर थी। इसके कारण पूरी दुनिया की नजरें हूबेई प्रांत पर लगी हुई थी। शुरुआत में जिस तेजी से मामले फैल रहे थे, उसे देखकर सभी के मन में आशंका थी कि इस खतरनाक वायरस के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जाएगी। लेकिन चीन के शीर्ष नेतृत्व ने वायरस के खात्मे के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया। हजारों चिकित्सक यहां भेजे गए, जबकि चीनी सेना ने भी वायरस को काबू में लाने के लिए व्यापक योगदान दिया।

कहना होगा कि चीन सरकार व आम नागरिकों के संयुक्त प्रयासों से वूहान में जन-जीवन बहाल हो गया है। हालांकि भारत व कुछ अन्य देशों में महामारी का कहर जारी है। उम्मीद है कि पूरा विश्व वायरस के खिलाफ संघर्ष में एकजुट होगा।

लेखक : अनिल आजाद पांडेय, वूहान, चीन

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Wuhan seafood market is sealed, the situation is normal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: wuhan, seafood, market, sealed, situation, normal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved