लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि इंग्लैंड के विश्व कप जीतने से उनका देश दोबारा क्रिकेट की ओर आकर्षित हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मे ने खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के लिए सोमवार रात 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक रिसेप्शन होस्ट किया।
मे ने कहा, ‘‘सभी ने मिलकर एक बेहतरीन थ्रिलर प्रस्तुत किया। वह मैच हमारे समय के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक है।’’
मे ने इंग्लैंड की टीम से कहा, ‘‘आप एक ऐसी टीम हैं जो आधुनिक ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व् करते हैं और आपकी तरह विश्व की और कोई टीम नहीं खेलती। जब आपकी जिंदगी के सबसे बड़़े मैच में चीजें आपके खिलाफ थीं तब आपने हार नहीं मानी। इसी ²ढ़ संकल्प और चरित्र ने आपको विश्व विजेता बनाया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपने इस देश को दोबारा क्रिकेट की ओर आकर्षित किया है। हमारे पास ऐसी टीम है जिसकी आने वाली पीढ़ी भी तारीफ करेगी।’’
(आईएएनएस)
कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू, वरिष्ठ नागरिकों को लगे टीके
प्रशांत किशोर पंजाब के मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार नामित, कांग्रेस को जिताएंगे 2022 की बाज़ी
गोयल बोले, 'सरकारी खरीद में कचरा न आए, अच्छी क्वालिटी की माल बिकेगा'
Daily Horoscope