पेइचिंग। डोकलाम विवाद थम गया है, लेकिन चीन का रवैया अभी भी ज्यों का त्यों बना हुआ है। डोकलाम सीमा पर चीनी सेना ने पैट्रोलिंग बढ़ाने का फैसला लिया है। साथ ही रक्षा तंत्र में भी इजाफा करने के संकेत दिए है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सीमा पर पैट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और सैनिकों की तैनाती को भी वह समायोजित करेगा। इसके अलावा चीन के विदेश मंत्रालय ने आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान की पाकिस्तान की सराहना करते हुए कहा है कि ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद पर चर्चा नहीं होगी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेन जियोकिंग ने कहा, चीनी सेना अपने लक्ष्य और दायित्वों को अंजाम देती रहेगी। डोकलाम इलाके में चौकियों व पट्रोलिंग को मजबूत किया जाएगा और राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा की दृढ़ता से रक्षा की जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रेन ने मासिक न्यूज ब्रीफिंग में कहा, जमीन पर स्थिति में बदलाव को देखते हुए चाइनीज सीमा बल तैनाती को पुनर्नियोजित करेगा। भारत और चीन के बीच डोकलाम गतिरोध का अंत ब्रिक्स बैठक से करीब एक सप्ताह पहले हुआ है। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका के इस अहम सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चीन जा रहे हैं। चीन ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद को लेकर भारत की चिंता पर ब्रिक्स सम्मेलन में चर्चा नहीं होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि आतंकवाद से लडऩे के लिए पाकिस्तान ने आगे बढक़र कोशिश की है और इसके लिए बलिदान भी दिए हैं।
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
राहुल को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहनी काली पोशाक..देखे तस्वीरें
हंगामे के कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित
Daily Horoscope