• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

दुनिया का सबसे बड़ा बम नहीं MOAB, रूस के FOAB से बहुत छोटा

नई दिल्ली। अमेरिका ने अफगानिस्तान के नंगाहार में ‘सबसे बड़ा बम’ (मदर ऑफ ऑल बॉम्ब) गिराकर दुनिया में हलचल मचा दी है। उसे दुनिया का सबसे ज्यादा खतरनाक गैर परमाणु बम बताया जा रहा है। एमओएबी-43/बी नाम के इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बॉम’ के नाम से जाना जाता है। लेकिन हकीकत यह है कि इससे ज्यादा शक्तिशाली वाले ऐसे कई बम हैं, जिनके सामने एमओएबी आधा भी नहीं है। रूस के पास एक ऐसा गैर परमाणु बम है जो अमेरिका के एमओएबी से चार गुना ज्यादा शक्तिशाली है।
सबसे ज्यादा तबाही मचाने के लिए परमाणु बमों को जाना जाता है लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे गैर-परमाणु बम भी हैं, जिन्हें महाबम कहा जा सकता है। इनकी ताकत के बारे में जानकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब इन्हें कभी इस्तेमाल किया गया या जाएगा तो कौन सा बम कितनी तबाही मचाएगा।
1. मदर ऑफ ऑल बॉम्ब यानी जीबीयू-43/बी
अफगानिस्तान में आईएसआईएस के ठिकाने पर गिराए इस बम का सबसे पहले 2003 में टेस्ट किया गया था लेकिन इसका इस्तेमाल पहले कभी नहीं हुआ।
- रिपोर्ट के मुताबिक, एमओएबी जिस एरिया में गिरता है, वहां 150 मीटर रेडियस में कोई भी बिल्डिंग नहीं बचती।
- इस बम के फटने से इतनी ज्यादा आवाज होती है कि तीन किलोमीटर के दायरे के लोग बहरे हो जाते हैं।
- जिस स्थान पर ब्लास्ट होता है वहां इतनी ज्यादा गर्मी हो जाती है कि आसपास पानी भी सूख जाता है।
- 150 मीटर रेडियस में कुछ देर के लिए ऑक्सीजन खत्म हो जाती है, जिससे वहां किसी का भी बच पाना मुश्किल हो जाता है।
- इसका वजन करीब 9797 किग्रा (21600) पौंड है।
- यह 30 फीट लंबा और 40 इंच चौड़ा होता है।
- इसे गिराए जाने पर हर दिशा में लगभग 150 मीटर के दायरे में आने वाली हर चीज तबाह हो जाती है।
- एक बम की लागत लगभग 103 करोड़ रुपये है।
- यह जीपीएस से संचालित होता है। इसे एक एमसी-130 ट्रांसपोर्ट प्लेन के कार्गो डोर से फेंका गया है। जमीन पर गिरने से कुछ पहले यह बम फटता है। एमओएबी एयरक्राफ्ट के जरिए एक पैलेट से गिराया जाता है।
- गिराते वक़्त इसे पैराशूट से झटका दिया जाता है ताकि वह खिसक जाए। इसे फोर ग्रिड फिन से दिशा निर्देशित किया जाता है।
- इसका मुख्य असर भयावह धमाके के गुबार के रूप में होता है। यह हर दिशा में एक मील तक फैल जाता है। इसे 18,000 एलबी टीएनटी से बनाया गया है। बम में एल्यूमीनियम का पतला आवरण होता है।
2. जीबीयू-57ए/बी

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-US,s Mother of all boms vs Father of all boms of Russia and other big bombs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: us, moab vs foab, russia, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved