एलिस जी वेल्स ने कहा कि अगर वे हमारे साथ काम
नहीं करते हैं तो हम उसी के मुताबिक कदम उठाएगें। अपने हालिया पाकिस्तान
यात्रा में टिलरसन ने पाकिस्तान की अहमियत पर जोर देते हुए कहा था कि वह
ईमानदार प्रयास करते हुए अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर ऐसा माहौल बनाए जिससे
तालिबान वार्ता की मेज पर आए। ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!
वेल्स ने कहा, अगले कुछ हफ्तों या
महीनों में हम पाकिस्तान की तरफ से खुद उसके अपने हित में उठाए गए
व्यवहारिक कदमों का इंतजार कर रहे हैं। हमें इंतजार है कि वे यह सुनिश्चित
कर सकें कि खुद उनका देश वहां की सरजमीं पर सक्रिय कुछ समूहों की
गतिविधियों की वजह से अस्थिर न हो। समयसीमा की बात पर वेल्स ने कहा, मैं
आपको को कोई निश्चित समयसारिणी नहीं दे सकती लेकिन हम खुद अपनी रणनीति की
तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। हम अपनी सैन्य ताकत के जरिए तालिबान को यह असहास
कराएंगे कि वह इस जंग को नहीं जीत सकता। हम कूटनीतिक स्तर पर भी तेजी से
प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं।
गंगोत्री से गंगा सागर तक स्वच्छ हो गई गंगा : गजेंद्र सिंह शेखावत
जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में धनुष श्रीकांत ने भारत के लिए तीसरा गोल्ड जीता
पहलवानों ने रेलवे की ड्यूटी ज्वाइन की, साक्षी ने प्रदर्शन से हटने की खबरों का खंडन किया
Daily Horoscope