वाशिंगटन। अमेरिका ने जनवरी में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन में वृद्धि के बीच 467,000 नई नौकरियों को जोड़ा है। हालांकि बेरोजगारी की दर थोड़ी बढ़कर 4.0 प्रतिशत हो गई। ये जानकारी अमेरिकी श्रम विभाग ने शुक्रवार को साझा की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक एडवाइजर्स के पूर्व अध्यक्ष जेसन फुरमैन ने ट्विटर पर कहा कि ओमिक्रॉन उछाल के प्रभाव को रोजगार के आंकड़ों में दिखने में कुछ समय लग सकता है।
पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर फुरमैन ने कहा, "समय, परिभाषा और मौसमी समायोजन के आसपास के पहलुओं की व्याख्या करना मुश्किल होगा।"
रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी में पेशेवर और व्यावसायिक सेवाओं में खुदरा व्यापार में और परिवहन और भंडारण में रोजगार वृद्धि जारी रही ।
नए आंकड़ों से यह भी पता चला है कि दिसंबर में 0.3 प्रतिशत की गिरावट के बाद जनवरी में बेरोजगारी दर 0.1 प्रतिशत अंक बढ़कर 4 प्रतिशत हो गई। यह उपाय अप्रैल 2020 में अपने हाल के उच्च स्तर से काफी नीचे था, लेकिन महामारी से पहले के 3.5 प्रतिशत के स्तर से ऊपर रहा है।
रिपोर्ट में दिखाया गया कि बेरोजगार व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 65 लाख हो गई। यह संख्या 57 लाख के पूर्व-महामारीस्तर से ऊपर रही।
बेरोजगारों में स्थायी नौकरी गंवाने वालों की संख्या जनवरी में घटकर 16 लाख रह गई और एक साल पहले की तुलना में इसमें 19 लाख की कमी आई है।
रिपोर्ट के अनुसार, अस्थायी छंटनी पर व्यक्तियों की संख्या 147,000 बढ़कर 959,000 हो गई। (आईएएनएस)
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope