सना,। अमेरिका-ब्रिटेन ने मिलकर लड़ाकू विमानों से यमन के लाल सागर प्रांत होदेइदाह में हौथी ठिकानों पर तीन हवाई हमले किए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अल-मसीरा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, हमले गुरुवार को प्रांत के उत्तर-पश्चिमी जिले अल्लुहायाह और दक्षिणी जिले बैत अल-फकीह में हुए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलों में हौथी समूह के मोबाइल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। अमेरिका-ब्रिटेन ने अभी तक हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने बुधवार को कहा था कि उनके सुरक्षा बलों ने हौथी नियंत्रित क्षेत्रों में दो रडार साइटों और लाल सागर में दो हौथी ड्रोन नौकाओं को नष्ट किया।
हौथी समूह का उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण है। उसने बीते वर्ष नवंबर में लाल सागर से गुजरने वाले इजरायल के जहाजों पर जहाज-रोधी बैलिस्टिक मिसाइलों और सशस्त्र ड्रोनों से हमला करना शुरू कर दिया था। हमले गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों के शिकार फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिये किए गए।
जवाब में जलक्षेत्र में तैनात अमेरिकी-ब्रिटिश के नौसैनिकों ने समूह के हमलों को रोकने के प्रयास में जनवरी से ही हौथी ठिकानों पर हवाई हमले और मिसाइल हमले किए हैं।
हालांकि, हौथी समूह ने अमेरिका और ब्रिटेन के कमर्शियल जहाजों और नौसैनिक जहाजों पर अपने हमले बढ़ा कर जवाबी कार्रवाई की।
--आईएएनएस
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
रतन टाटा की बायोग्राफी : "मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता। मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही बनाता हूँ।"
राजस्थान : 36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी
Daily Horoscope