वॉशिंगटन। अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन का बेटा 30 वर्षीय हमजा मारा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह पुष्टि की। ट्रंप ने बताया कि हमजा की मौत अफगानिस्तान या पाकिस्तान में अमेरिकी हमले में हुई, लेकिन कब हुई इसका पता नहीं। हालांकि, पिछले महीने अमेरिकी मीडिया ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से हमजा की मौत का दावा किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्रंप ने कहा कि हमजा के मारे जाने से न सिर्फ अलकायदा को नुकसान हुआ है बल्कि इस आतंकी संगठन की गतिविधियों के कमजोर होने के संकेत भी मिल रहे हैं। हमजा कई आतंकी समूहों से साथ काम करने और हमले की योजना बनाने में लिप्त था। अमेरिका ने इसी साल मार्च में हमजा का पता बताने वाले को 10 लाख डॉलर (करीब 7.1 करोड़ रु.) का ईनाम देने का ऐलान किया था।
सऊदी अरब ने भी हमजा की नागरिकता रद्द कर दी थी। हमजा ने 9 सितंबर 2001 को अमेरिका के वल्र्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) हमले में शामिल आतंकी मुहम्मद अता की बेटी से निकाह किया था। इससे पहले हमजा का पिता ओसामा अबटाबाद (पाकिस्तान) में 2 मई 2011 को अमेरिका के नेवी सील कमांडो की कार्रवाई में मारा गया था।
अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, कश्मीर समेत कई जगह महसूस हुए भूकंप के झटके
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
Daily Horoscope