वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ बेसबॉल का मैच देखने यहां पहुंचे तो उनके खिलाफ चल रहे महाभियोग की जांच का हवाला देते हुए दर्शकों ने लॉक हिम अप (इसे जेल में बंद करो) के नारे लगाए और छी-छी कहा। यह जानकारी सोमवार को दी गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डेली मेल की खबर के अनुसार, ह्यूस्टन एस्ट्रो-वाशिंगटन नेशनल्स मैच की पहली पिच से ठीक पहले रविवार रात ट्रंप नेशनल पार्क पहुंचे। इससे कुछ देर पहले ही उन्होंने घोषणा कर बताया था कि उत्तर-पश्चिम सीरिया में अमेरिका के रातभर (शनिवार) चले विशेष अभियानों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के वांछित आतंकवादी नेता अबू बकर अल-बगदादी को मार दिया गया है।
खेल चलने के दौरान ट्रंप और मेलानिया ने निचले स्तर के बॉक्स में होम प्लेट की बाईं ओर प्रवेश किया। उस समय उनकी उपस्थिति की औपचारिक रूप से घोषणा नहीं की गई थी, लेकिन ट्रंप जहां थे, वहां से ठीक नीचे स्थित अनुभाग में बेसबॉल प्रशंसकों ने बॉक्स की ओर मुड़ते ही उन्हें देखा, जिसपर राष्ट्रपति ने मुस्कुराते हुए हाथ लहराया और थम्स-अप का इशारा किया।
अधीर रंजन चौधरी की मांग : कनाडा में पीएम के कटआउट का अपमान करने, भारतीय झंडा जलाने वाले खालिस्तानी तत्वों पर करें कार्रवाई
केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार को साथ लेने का फैसला लिया तो भाजपा में हो जाएगा विद्रोह : सुशील मोदी
सैन्य गठबंधन नहीं, हम विवादों का शंतिपूर्ण हल चाहते हैं : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे
Daily Horoscope