• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पाक मुश्किल में, US सांसद ने आतंकवादी अड्डों को नष्ट करने का प्रस्ताव रखा

US MPs Terrorist bases Proposed to be destroyed - World News in Hindi

न्यूयार्क। पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका ने अपना कड़ा रुख अपना लिया है क्योंकि आतंकियों के लिए स्वर्गस्थली के रू प ख्याती अर्जित कर रहा है। अमेरिकी सांसदों ने आतंकवादियों के खिलाफ पाकिस्तान से कार्रवाई की मांग करते हुए प्रस्ताव पेश कर दिया है। अमेरिकी कांग्रेस में सांसद स्कॉट पेरी ने यह प्रस्ताव पेश कर दिया है।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में कांग्रेसी स्कॉट पेरी की ओर से पेश किए प्रस्ताव में 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले की भी निंदा कर दी है। आपको बताते जाए कि भारत में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) ने ली थी।
पेन्सिलवेनिया के रिपब्लिकन कांग्रेसी स्कॉट पेरी ने प्रस्ताव पेश करने के बाद कहा कि अब बहुत हो गया, पाकिस्तानी सरकार को जवाबदेह ठहराने का समय अब आ गया है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में आतंकियों को जड़ से मिटाने के अमेरिकी प्रयासों के बाद भी पाकिस्तान के पास आतंकवादियों और आतंकवादी सहानुभूति रखने वालों का एक लंबा इतिहास बना हुआ है।

कांग्रेसी स्कॉट पेरी ने बताया कि आतंकी घटनाओं का खामियाजा निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवाकर देनी पड़ी है। पाकिस्तान आतंकी हमलों को रोकने की बजाय कट्टरपंथियों को अपने गले लगाता है। आपको बताते जाए कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद अमेरिका लगातार पाकिस्तान पर दबाव बनाने का कार्य कर रहा है।

इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में भी जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कराने का प्रयास में जुटा हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका ने कार्रवाई करना प्रारंभ कर दिया है। अब प्रस्ताव के माध्यम से पाकिस्तान पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपने यहां चल रहे आतंकी कैंपों को बंद कर दें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-US MPs Terrorist bases Proposed to be destroyed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: us mps scott perry, republican congress, un security council, jaish-e-mohammed, terrorist masood azhar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved