वाशिंगटन। अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स ने पुष्टि की है कि वह रूसी
अधिकारियों के साथ अपने संबंधों को लेकर बयान देने के लिए अगले सप्ताह
सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी के समक्ष पेश होंगे। सेशन्स ने शनिवार को
कहा कि वह गुरुवार को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) निदेशक जेम्स
कोमे द्वारा समिति के समक्ष दिए गए बयान के जवाब में समिति के समक्ष अपना
बयान रखेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सेशन्स 13 जून को हाउस
और उनके विभाग के बजट की देखरेख करने वाली सीनेट की उपसमितियों के समक्ष
बयान देने वाले थे, लेकिन उन्होंने शनिवार को इन समितियों के अध्यक्षों को
लिखे पत्रों में कहा कि इसके स्थान पर अब वह इंटेलिजेंस कमिटी के समक्ष
बयान देंगे। सेशन्स ने लिखा, ‘‘मिस्टर कोमे के हालिया बयान से
संबंधित रिपोट्र्स को देखते हुए जरूरी है कि मुझे इन मामलों को सही मंच पर
रखने का मौका मिले।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे मामलों के लिए सीनेट
इंटेलिजेंस कमिटी सबसे उपयुक्त मंच है क्योंकि वह इस मामले की जांच कर रही
है और उसके पास इससे जुड़ी प्रासंगिक और गोपनीय जानकारी है।’’
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
राहुल को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहनी काली पोशाक..देखे तस्वीरें
हंगामे के कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित
Daily Horoscope