मॉस्को। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस में बेरोजगारी दर 3.6 फीसदी के निचले स्तर पर आ गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने पुतिन के हवाले से मंगलवार को कहा, बेरोजगारी की दर ऐतिहासिक रूप से कम है, महामारी से पहले भी हमारी बेरोजगारी दर 4.7 प्रतिशत थी और नवीनतम श्रम बाजार डेटा 3.6 प्रतिशत है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुतिन ने कहा, मुझे लगता है कि किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी। सभी को उम्मीद थी कि प्लांट बंद हो जाएंगे। वे काम कर रहे हैं। बेरोजगारी दर नीचे जा रही है। आय में मामूली वृद्धि हुई है। यह सब घरेलू व्यापार और इसकी मात्रा में वृद्धि की ओर ले जा रहा है, जो अच्छे संकेत हैं।
उन्होंने कहा कि देश में फसलों का उत्पादन रूस के इतिहास में रिकॉर्ड ऊंचाई पर है।
पुतिन ने कहा, कृषि मंत्री ने दो दिन पहले मुझे बताया कि फसल पहले से ही लगभग 153-155 मिलियन मीट्रिक टन है। यह रूस के समकालीन इतिहास में रिकॉर्ड है और सोवियत काल में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।(आईएएनएस)
अक्टूबर में मोदी की चित्तौड़गढ़ व जोधपुर यात्रा के दौरान कई बड़ी घोषणाओं की संभावना !
वसुंधरा राजे की बहन व एमपी की सबसे एक्टिव मंत्री यशोधरा राजे नहीं लड़ेंगी चुनाव
कर्नाटक बंद: बेंगलुरु में 44 उड़ानों का आगमन व प्रस्थान रद्द
Daily Horoscope