• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दोहा में सामाजिक विकास सम्मेलन के लिए नेताओं के आगमन के बीच ध्वजारोहण

 - World News in Hindi

द्वितीय विश्व सामाजिक विकास शिखर सम्मेलन से पहले रविवार को दोहा में, दिन की शुरुआत कर रही एक शान्त सुबह के आसमान में, संयुक्त राष्ट्र और क़तर के ध्वज एक साथ फहराए गए हैं. इस ध्वजारोहण समारोह क़तर राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (QNCC) में हुआ जहाँ विश्व नेतागण, वैश्विक सामाजिक अनुबन्ध में फिर से जाने फूँकने के लिए एकत्र होंगे.इस विशाल सम्मेलन केन्द्र में रविवार को आयोजित संक्षिप्त मगर प्रतीकात्मक कार्यक्रम में, क़तर और संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जिनके साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा अधिकारियों और क़तर के लेखविया पुलिस बल के सदस्यों की एक टुकड़ी दोनों ध्वजस्तम्भों के दोनों ओर खड़ी थी.संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के अवर महासचिव ली जुनहुआ ने इस कार्यक्रम में कहा कि यह क्षण सहयोग व सामूहिक प्रगति के लिए, साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है.उन्होंने कहा, "यह क्षण औपचारिक रूप से इस ऐतिहासिक केन्द्र को संयुक्त राष्ट्र को सौंपे जाने का प्रतीक है.""QNCC अब एक ऐसे मंच में तब्दील हो गया है, जहाँ वैश्विक समुदाय, समाधानों को आगे बढ़ाने और आशा की किरण जगाने के लिए एकत्रित होगा."क़तर के विदेश मंत्रालय के महासचिव अहमद हसन अल-हमादी ने, अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का स्वागत किया और उच्चतम स्तर पर संवाद व सहयोग को आसान बनाने में, मेज़बान और भागीदार के रूप में अपने देश के समर्थन पर ज़ोर दिया. UN Photo/Eskinder Debebe उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि यह शिखर सम्मेलन, राजनैतिक इच्छाशक्ति की पुष्टि करने और सभी के लिए सामाजिक विकास और सामाजिक न्याय प्राप्ति हेतु, परिवर्तनकारी कार्यों को गति देने व प्रोत्साहित करने के अनेकानेक अवसरों का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करेगा.“साथ ही, 2030 के टिकाऊ विकास एजेंडा की प्रगति में तेज़ी लाने के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा."कोई भी पीछे नहीं छूट जाएअगले कुछ दिनों के दौरान दुनिया भर से 8 हज़ार से अधिक प्रतिभागी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे, जिनमें राष्ट्राध्यक्ष और सरकार प्रमुख, मंत्री, नागरिक समाज के नेता, युवा प्रतिनिधि, श्रमिक व निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल हैं.ये प्रतिनिधि सामाजिक सुरक्षा, असमानता, सम्मानजनक कार्य और हाशिए पर जीने के लिए विवश समूहों के समावेश पर केन्द्रित, पूर्ण सत्रों, उच्च-स्तरीय गोलमेज़ बैठकों और समानान्तर मंचों में भाग लेंगे.यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश, मंगलवार को, इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करेंगे.यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश, 1995 में कोपेनहेगन में हुए प्रथम सामाजिक शिखर सम्मेलन के बाद से हुई प्रगति पर प्रकाश डालेंगे, साथ ही बढ़ती असमानताओं, बेरोज़गारी, ग़रीबी, संघर्षों व टकरावों और व्यापक मानवीय पीड़ा सहित, प्रमुख वैश्विक चुनौतियों की तरफ़ भी ध्यान आकर्षित करेंगे.सतत विकास लक्ष्यों के रंगों की उड़ानरविवार के समारोह में एक आकर्षक दृश्यात्मक आकर्षण जोड़ा Education Above All Foundation ने, जिसमें क़तर के आन्तरिक सुरक्षा बलों और संयुक्त विशेष बलों के सहयोग से आयोजित एक विशेष प्रदर्शन ने, सभी का ध्यान आसमान की ओर आकर्षित किया.पैराशूट माहिरों की एक टीम, क़तर राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र के ऊपर उतरी, जिनमें से प्रत्येक पैराशूट के हाथ में, 17 सतत विकास लक्ष्यों में से एक लक्ष्य का प्रतीक झंडा था. UN Photo/Eskinder Debebe यह प्रदर्शन शिक्षा समानता और स्थिरता को आगे बढ़ाने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता का प्रतीक था. साथ ही यह शिखर सम्मेलन के व्यापक उद्देश्यों को भी दर्शाता था: सामाजिक विकास की प्रगति में तेज़ी लाना और यह सुनिश्चित करना कि कोई भी पीछे नहीं छूटे.इस प्रदर्शन का, प्रतिनिधियों और दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया, जो शिखर सम्मेलन के एकता, साझा ज़िम्मेदारी और सामूहिक कार्रवाई के विषयों का प्रतीक था.सम्मेलन स्थल पर यूएन सक्रियताप्रतिनिधिमंडलों के आगमन के बीच, QNCC के अन्दर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है, जहाँ बैनर और मीडिया सुविधा तैयार की जा रही हैं. साथ ही, सुरक्षा एवं रसद दल पूरे आयोजन स्थल पर, गतिविधियों में सामंजस्य बिठाने की कोशिशों में लगे हैं.यूएन न्यूज़ दोहा में इस सम्मेलन स्थल पर मौजूद है, और पूरे सप्ताह निरन्तर कवरेज प्रदान करेगा, जिसमें शिखर सम्मेलन से ताज़ा जानकारी, समाचार, फ़ीचर, साक्षात्कार और विश्लेषण शामिल होंगे.

यह भी पढ़े

Web Title-
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved