• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

UNGA80: गुटेरेश का, वैश्विक संकटों से निपटने के लिए 'हवा का रुख़ बदलने’ का आग्रह

 - World News in Hindi

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने महासभा के उच्च-स्तरीय सप्ताह की पूर्व संध्या पर, विश्व नेताओं से एक कड़ी पुकार लगाई है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि युद्ध, जलवायु परिवर्तन, असमानता और तकनीकी जोखिम का एक "वैश्विक संकट" तत्काल, समन्वित कार्रवाई की मांग करता है. एंतोनियो गुटेरेश ने वैश्विक संचार प्रमुख मेलिसा फ़्लेमिंग के साथ यूएन न्यूज़ के लिए एक विशेष इंटरव्यू में कहा है, "हम एक वैश्विक संकट का सामना कर रहे हैं. ऐसी परिस्थितियों में टकराव बढ़ रहे हैं जहाँ भू-राजनैतिक विभाजन, उन टकरावों को प्रभावी ढंग से हल नहीं करने दे रहे हैं." Tweet URL

उन्होंने कहा, "एक तरह की दंड-मुक्ति की भावना है - हर देश मानता है कि वे जो चाहें कर सकते हैं. दूसरी ओर, हम देखते हैं कि विकासशील देश भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं.""उनमें से बहुत से देशों को अपनी अर्थव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आवश्यक रियायती धन तक पहुँच नहीं है जिसके बिना वो देश, क़र्ज़ में डूब रहे हैं. असमानता बढ़ रही है."वैश्विक सहयोग ज़रूरीमहासचिव ने ऐसे अनेक मोर्चों की तरफ़ ध्यान आकर्षित किया जिन पर संयुक्त राष्ट्र, वैश्विक सहयोग को गति प्रदान करना चाहता है.उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर 2015 के पेरिस समझौते में तय सीमा का हवाला देते हुए कहा, "जलवायु परिवर्तन अभी नियंत्रण में नहीं है.""हमें कई संकेत मिल रहे हैं कि हमारे मुख्य उद्देश्य, यानि वैश्विक तापमान को 1.5° सैल्सियस से नीचे रखे जाने को बनाए रखना, शायद बहुत मुश्किल होगा."उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि वैसे तो प्रौद्योगिकी आशाओं को जन्म देती है, मगर यह भी याद रखें कि टैक्नॉलॉजी, ध्रुवीकरण और ‘हेट स्पीच’ को बढ़ावा दे सकती है, इसलिए शासन को "यह सुनिश्चित करना होगा कि मानवीय क्षमता संरक्षित रहे और यह भलाई के लिए एक शक्ति बनें."एंतोनियो गुटेरेश ने कहा कि अगले सप्ताह होने वाली सभा में, प्रमुख क्षेत्रों में प्रतिबद्धताएँ व्यक्त की जानी चाहिए: उत्सर्जन में कमी, अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय सुधार और बहुपक्षवाद को मज़बूत करना.उन्होंने वैश्विक नेताओं से "हवा का रुख़ बदलने" और अधिक न्याय एवं समानता के लिए अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय ढाँचे में सुधारों को स्वीकार करने का आग्रह किया.मध्य पूर्व के हालात पर ध्यानशान्ति और सुरक्षा भी चर्चा के केन्द्र में होगी. महासचिव ने कहा कि उन्हें इसराइल-फ़लिस्तीन टकराव को समाप्त करने के लिए दो-राष्ट्र समाधान और ग़ाज़ा में मानवीय संकट के समाधान के लिए, तत्काल उपायों के लिए स्पष्ट समर्थन की उम्मीद है.उन्होंने कहा, "ग़ाज़ा में हो रहे जनसंहार को रोकना होगा... हमें तुरन्त युद्धविराम की आवश्यकता है और साथ ही सभी बन्धकों की रिहाई भी तुरन्त होनी चाहिए."उन्होंने सूडान और अन्य तथाकथित "भुला दिए गए टकरावों" की तरफ़ भी ध्यान आकर्षित किया और दीगर पीड़ा को रोकने के लिए, सुरक्षा परिषद की एकजुट कार्रवाई का आग्रह किया. UN Photo/Eskinder Debebe जलवायु कार्रवाई अभी करनी होगीएंतोनियो गुटेरेश ने उप-महासचिव मेलिसा फ़्लेमिंग से कहा कि तत्काल कार्रवाई के माध्यम से, जलवायु परिवर्तन का मुक़ाबला करने की उनकी प्रतिबद्धता अडिग है.उन्होंने कहा, "प्रत्येक सदस्य देश को अपनी नई जलवायु योजना प्रस्तुत करनी चाहिए... जो कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी लाए... ताकि अपरिवर्तनीयता से बचा जा सके जो दुनिया भर के लोगों के लिए बड़े पैमाने पर आपदा का कारण बन सकती है." उन्होंने कहा कि छोटे द्वीपीय विकासशील देशों और अफ्रीका सहित सबसे कमज़ोर देशों को असमान जोखिमों का सामना करना पड़ रहा है.'मेरा इरादा अडिग है'उन्होंने, निजी तौर पर, निराशी की किसी भी सम्भावना को अस्वीकार कर दिया."मैं न तो आशावादी हूँ और न ही निराशावादी, मैं दृढ़ निश्चयी हूँ... हमें आशा बनाए रखनी होगी और तब तक हार नहीं माननी चाहिए जब तक हमारे लक्ष्य पूरे नहीं हो जाएँ."

यह भी पढ़े

Web Title-
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved