• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सुरक्षा परिषद: दोहा में हमास नेताओं पर इसराइली हमला, 'एक नया ख़तरनाक अध्याय'

 - World News in Hindi

इसराइली सैन्य बलों द्वारा क़तर की राजधानी दोहा में किए गए हमले, देश की सम्प्रभुता का उल्लंघन है और क्षेत्रीय शान्ति व सुरक्षा के लिए एक गम्भीर ख़तरा है. राजनैतिक एवं शान्तिनिर्माण मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख रोज़मैरी डीकार्लो ने गुरूवार को सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि युद्धविराम पर सहमति के लिए प्रयासों के बीच, यह इसराइली हमला, टकराव में एक चिन्ताजनक उछाल है. इसराइल ने 9 सितम्बर को दोहा में किए इन हमलों में हमास के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाया था, जिसके बाद उपजी स्थिति पर चर्चा के लिए, अल्जीरिया, पाकिस्तान और सोमालिया के अनुरोध पर सुरक्षा परिषद की यह बैठक बुलाई गई है. इसे फ़्राँस और ब्रिटेन का भी समर्थन प्राप्त है. यूएन अवर महासचिव रोज़मैरी डीकार्लो ने इस घटना की निन्दा करते हुए कहा कि “दोहा, क़तर, में 9 सितम्बर को इसराइली हवाई हमलों ने दुनिया को स्तब्ध कर दिया.” उन्होंने आगाह किया है कि इस घटनाक्रम से ग़ाज़ा में युद्ध का अन्त और बन्धकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए मध्यस्थता प्रयास कमज़ोर होंगे.अवर महासचिव के अनुसार, यह इसलिए भी चिन्ताजनक है, चूँकि जिन व्यक्तियों को निशाना बनाया गया, वे वहाँ पर ग़ाज़ा में युद्धविराम और बन्धकों की रिहाई के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के नए प्रस्ताव पर चर्चा के लिए जुटे थे. इस हमले में, मुख्य वार्ताकार का पुत्र, कार्यालय प्रबन्धक और हमास से जुड़े तीन अन्य लोगों की मौत हो गई थी, जबकि शीर्ष नेतृत्व व अधिकारी इस हमले में बच गए हैं.क़तर के अनुसार, एक स्थानीय सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है और कई अन्य घायल बताए गए हैं.अवर महासचिव ने कहा कि इस हमले की ख़बर के बाद इसराइली ने इसकी ज़िम्मेदारी लेने का दावा किया.इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतनयाहू ने हवाई हमले को, पूरी तरह से इसराइली कार्रवाई बताया, जिसे येरूशलम में 8 सितम्बर को एक बस स्टॉप पर हुए हमले के बाद किया गया. हमास ने येरूशलम हमले की ज़िम्मेदारी ली थी. UN Photo/Loey Felipe राजनैतिक एवं शान्तिनिर्माण मामलों के लिए यूएन अवर महासचिव, रोज़मैरी डीकार्लो. 'सम्प्रभुता का उल्लंघन'अवर महासचिव ने ध्यान दिलाया कि यूएन प्रमुख ने इस हमले को क़तर की सम्प्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन क़रार देते हुए इसकी निन्दा की है."उन्होंने सदस्य देशों से यूएन चार्टर के सिद्धान्तों समेत, अन्तरराष्ट्रीय क़ानून के अन्तर्गत तयशुदा दायित्वों के प्रति सम्मान सुनिश्चित करने की अपील की है."मध्य पूर्व व अन्य क्षेत्रों में स्थित देशों, खाड़ी सहयोग परिषद, अरब लीग, इस्लामी सहयोग संगठन समेत क्षेत्रीय संगठनों ने इस हमले की भर्त्सना की और टकराव बढ़ने की आशंका पर चिन्ता जताई.रोज़मैरी डीकार्लो ने कहा कि कुछ ही दिनों में, इसराइल पर भयावह आतंकी कृत्यों को अंजाम दिए हुए दो वर्ष पूरे हो जाएंगे, जिनके बाद ग़ाज़ा में हिंसक टकराव भड़क उठा था.“इन दो सालो में, इस टकराव ने हज़ारों लोगों की जान ली है, जिनमें अधिकाँश आम नागरिक हैं, और ग़ाज़ा लगभग पूरी तरह बर्बाद हो गया है.” वहीं क़ाबिज़ पश्चिमी तट में भी हालात बद से बदतर हो रहे हैं.अवर महासचिव के अनुसार, इस अवधि में ईरान, सीरिया, लेबनान, यमन समेत पूरे क्षेत्र में टकराव में ख़तरनाक तेज़ी आई है. “दोहा पर इसराइली हमले से इस भयावह टकराव में एक नया, जोखिम भरा अध्याय खुला है, जिससे क्षेत्रीय शान्ति व सुरक्षा को गम्भीर ख़तरा है.” युद्धविराम के लिए प्रयासउन्होंने सचेत किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका और मिस्र के साथ मिलकर, क़तर द्वारा ग़ाज़ा में युद्धविराम पर सहमति बनाने और बन्धकों की रिहाई के लिए गहनता से प्रयास किए जा रहे हैं.मगर, इसराइल ने अन्य पक्षों के साथ जारी चर्चा के दौरान यह क़दम उठाया है, जिससे टकराव के निपटारे के लिए मध्यस्थता व सम्वाद पर असर होगा.“कूटनीति और शान्तिनिर्माण को आधार देने वाली कूटनीति के मानदंडों की रक्षा की जानी अहम है. मध्य पूर्व में संकटों के न्यायसंगत, स्थाई समाधान, और अधिक हिंसा व लड़ाई से नहीं आएंगे.”इसके मद्देनज़र, उन्होंने सभी हितधारकों से इस सम्वेदनशील घड़ी में संयम का परिचय देने और कूटनीति के लिए फिर संकल्प जताने का आग्रह किया.

यह भी पढ़े

Web Title-
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved