• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नेपाल संकट: सुशीला कार्की बनीं प्रथम महिला प्रधानमंत्री, यूएन ने जताई एकजुटता

 - World News in Hindi

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने नेपाल की अन्तरिम प्रधानमंत्री के रूप में सुशीला कार्की की नियुक्ति का स्वागत किया है. कुछ दिन पहले भ्रष्टाचार, बढ़ती असमानता और सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबन्धों के विरोध में युवाओं के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शनों में 50 लोगों की मौत हो गई थी, बड़े पैमाने पर विध्वंस हुआ, और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली व अन्य मंत्रियों ने त्यागपत्र दे दिया था. नेपाल के राष्ट्रपति राम चन्द्र पौडेल ने सुशीला कार्की को पद की शपथ दिलाई और वह नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी. शपथ ग्रहण समारोह में युवा प्रतिनिधि, अधिकारी व अन्य देशों के राजदूत उपस्थित थे.समाचार माध्यमों के अनुसार, प्रधानमंत्री के तौर पर उनका मुख्य दायित्व, अगले छह महीनों के भीतर चुनाव कराना होगा. Tweet URL

इससे पहले, वह सुप्रीम कोर्ट में 2016 से 2017 के दौरान मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान कर चुकी हैं.ऐतिहासिक क्षणनेपाल में यूएन की रैज़ीडेंट कोऑर्डिनेटर हैना सिंगर हामदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस अहम क्षण में संयुक्त राष्ट्र, शान्ति, न्याय, पारदर्शिता, जवाबदेही व प्रगति के लिए नेपाल में आम लोगों की आकाँक्षाओं के साथ खड़ा है.उन्होंने राष्ट्रपति, सेना प्रमुख और युवा नेताओं के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके प्रयासों के फलस्वरूप यह बदलाव लाने में मदद मिली है.रैजिड़ेंट कोऑर्डिनेटर ने भरोसा दिलाया कि नेपाल में स्थिरता, मानवाधिकारों और टिकाऊ विकास को समर्थन देने के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रतिबद्ध है.महिलाओं व लड़कियों के लिए प्रेरणासंयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें यह दायित्व मिलना, महिलाओं व लड़कियों के लिए एक प्रेरणा है.यूनीसेफ़ ने नेपाल को उबारने के लिए प्रयासों के केन्द्र में बाल अधिकारों को रखने पर बल दिया है.यूएन विकास कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण के लिए यूएन संस्था, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य अधिकारों के लिए यूएन एजेंसी ने भी उनके नेतृत्व के लिए समर्थन जताया है. साथ ही, समावेशी शासन, लैंगिक समानता, और महिलाओं व युवाओं के अधिकारों की रक्षा को सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. Laxmi Prasad Ngakhusi प्रदर्शनों के दौरान सुप्रीम कोर्ट को आग के हवाले कर दिया गया था, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी वहाँ तैनात हैं गम्भीर चुनौतियाँप्रधानमंत्री पद के लिए सुशीला कार्की की यह नियुक्ति एक चुनौतीपूर्ण समय में हुई है. देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, और सोशल मीडिया प्रतिबन्धों के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन भड़क उठे.सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियाँ चलाई, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों की जान गई और अनेक घायल हो गए.प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संसद, सुप्रीम कोर्ट, संघीय व प्रान्तीय सरकारी कार्यालयों, राजनैतिक दलों के कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया, और मीडिया संस्थानों, स्कूलों, घरों व व्यवसायों को भी निशाना बनाया.अनेक स्थानों पर क़ैदियों के जेल से भागने की ख़बर है. ऐसी भी जानकारी है कि कुछ प्रदर्शनों में बाहरी तत्वों व गुटों ने घुसपैठ कर ली थी, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था और ख़राब हो गई.इसके मद्देनज़र, नेपाली सेना ने फ़िलहाल देश की सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथ में ले ली है. काठमाँडू घाटी में सैनिकों को तैनात किया गया है और हालात में स्थिरता लाने के लिए आवाजाही पर भी पाबन्दी है.

यह भी पढ़े

Web Title-
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved