• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पोलैंड में बड़े पैमाने पर रूसी ड्रोन घुसपैठ के बाद बढ़ते ख़तरे की चेतावनी

 - World News in Hindi

संयुक्त राष्ट्र के राजनैतिक मामलों की प्रमुख रोज़मैरी डीकार्लो ने कहा है कि पोलैंड के वायु क्षेत्र में, रूसी ड्रोन के घुस आने और नैटो के सहयोगी देशों द्वारा उन्हें गिरा दिए जाने की खबरें, यूक्रेन में युद्ध के बढ़ते क्षेत्रीय ख़तरों को उजागर करती हैं. रोज़मैरी डीकार्लो ने इस मुद्दे पर शुक्रवार को आयोजित सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि यह पहली बार नहीं है जब यूक्रेन की सीमाओं के बाहर ड्रोन देखे गए हों, "लेकिन यह पहली बार है कि कई ड्रोन, किसी पड़ोसी देश के हवाई क्षेत्र में इतने अन्दर तक उड़े हों."उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के पास इस घटना से जुड़े किसी भी दावे या प्रतिदावे की पुष्टि करने का कोई तरीक़ा नहीं है और वह केवल सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी पर ही भरोसा कर सकता है.पोलैंड के अनुसार, 9 और 10 सितम्बर की रात को, यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले के दौरान, 19 रूसी ड्रोन, उसके हवाई क्षेत्र में घुस आए.पोलैंड के अधिकारियों ने कहा कि बाद में देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में कुछ ड्रोन विमानों का मलबा बरामद किया गया.ऐसा पहली बार हुआ है जब नैटो के सहयोगी देशों ने ऐसे ड्रोन विमानों को बेअसर करने के लिए बल प्रयोग किया.पोलैंड के अधिकारियों ने वारसॉ और रैज़ेसज़ॉव हवाई अड्डों को अस्थाई रूप से बन्द करने और देश के पूर्वी हिस्से में हवाई यातायात पर प्रतिबन्ध लगाने की सूचना दी है.इस ड्रोन घुसपैठ में वैसे तचो किसी इनसान के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ गाँवों के रिहायशी इलाक़ों को नुक़सान पहुँचा है.रूस के रक्षा मंत्रालय ने उसी अवधि के दौरान यूक्रेनी ठिकानों पर हमले करने की बात स्वीकार की, लेकिन कहा कि पोलैंड में किसी भी लक्ष्य पर हमला करने का उसका कोई इरादा नहीं था.बेलारूस ने कथित तौर पर कहा कि कुछ ड्रोन, यूक्रेनी जवाबी कार्रवाई से विचलित हो गए और रास्ता भटक गए. उसने यह भी कहा कि जैसे ही ड्रोन उनके हवाई क्षेत्र के पास पहुँचे, उसने पड़ोसी देशों को सतर्क कर दिया था.इस घटना के बाद पोलैंड ने उत्तरी अटलांटिक सन्धि (नैटो) के अनुच्छेद 4 को लागू किया, जिसके बाद यूरोपीय सुरक्षा समझौते के 32 सदस्य देशों के बीच आपातकालीन परामर्श शुरू हो गया था. © Unsplash/Maksym Harbar यूक्रेन में मृतक संख्या बढ़ीसुरक्षा परिषद की इस बैठक के समय ही, यूक्रेन में लगातार रूसी हमले हुए.यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि 9 और 10 सितम्बर के बीच, 15 क्षेत्रों में 400 से ज़्यादा ड्रोन और 40 क्रूज़ व बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं, जिससे आम लोगों की मौत हुई. इनमें राजधानी कीव में कम से कम एक व्यक्त की मौत भी शामिल है.रोज़मैरी डीकार्लो ने रूस और यूक्रेन के, रूस-क़ाबिज़ क्षेत्रों में युद्ध के कारण हुए नुक़सान का भी ज़िक्र किया.उन्होंने सुरक्षा परिषद को याद दिलाया कि आम लोगों और नागरिक बुनियादी ढाँचे पर हमले, चाहे वे कहीं भी हों, अन्तरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून के तहत निषिद्ध हैं और उन्हें रोका जाना होगा.उन्होंने कहा, "इस सप्ताह की घटनाएँ, इस युद्ध के, क्षेत्र की सुरक्षा पर पड़ने वाले ख़तरनाक प्रभाव और इसके बढ़ने के जोखिम को रेखांकित करती हैं.""इसलिए, हम एक बार फिर यूक्रेन में पूर्ण, तत्काल व बिना शर्त युद्धविराम लागू किए जाने का आहवान करते हैं. अन्तिम लक्ष्य, यूएन चार्टर, अन्तरराष्ट्रीय क़ानून और प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के अनुरूप एक न्यायसंगत, व्यापक और स्थाई शान्ति होनी चाहिए."

यह भी पढ़े

Web Title-
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved