• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ग़ाज़ा में विकलांग जन बेबस, सहायता सामग्री से वंचित

 - World News in Hindi

इसराइली सेना जब ग़ाज़ा के किसी इलाक़े या शहर में दाख़िल होने या हमला करने से पहले लोगों को वहाँ से चले जाने यानि बेदख़ली का नया आदेश जारी करती है, तो फ़लस्तीनी लोगों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपना सामान समेटें और तेज़ी से वहाँ से निकल जाएँ. मगर ऐसे फ़लस्तीनी लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिनके लिए विकलांगता के कारण, इन बेदख़ली आदेशों का पालन करना सम्भव नहीं हो. और उनमें बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो इन आदेशों को सुन नहीं सकते यानि उनकी श्रवण शक्ति बाधित है और बहुत से लोग चल-फिर नहीं सकते. इसके बावजूद, बेदख़ली आदेशों का पालन नहीं करने पर उनकी जान भी जा सकती है.इनमें बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो यह विस्थापन शायद तीसरी, चौथी या दसवीं बार कर रहे होते हैं.विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र समिति के सदस्य मुहन्नाद सलाह अल-आज़ेह ने, इस सप्ताह जिनीवा में एक सार्वजनिक चर्चा में कहा, "सामान्य स्थिति में, विकलांग लोगों को सबसे ज़्यादा तकलीफ़ होती है. और युद्ध के समय, निश्चित रूप से, स्थिति और भी गम्भीर हो जाती है."मुहन्नाद सलाह अल-आज़ेह ने कहा कि ग़ाज़ा में विकलांग लोगों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. विकलांग लोगों के लिए न्यूनतम सुरक्षा का स्तर बरक़रार नहीं रखा जा रहा है.टूट गए श्रवण यंत्र, कोई मदद नहींग़ाज़ा में 83 प्रतिशत से ज़्यादा विकलांग लोगों के पास, ज़रूरी सहायक उपकरण नहीं हैं, जिनमें व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र और अन्य उपकरण शामिल हैं. और जिनके पास ऐसे उपकरण हैं भी, उनके लिए इन उपकरणों को चलाने में सक्षम बैटरियों की बहुत कमी है.इससे उनके लिए स्वास्थ्य सेवा और भोजन तक पहुँच पाना असम्भव नहीं भी हो तो भी बहुत मुश्किल हो जाता है.ऐसी कमी का सामना करने वाले विकलांग लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई है.फ़लस्तीन में संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) का अनुमान है कि ग़ाज़ा में, इसराइली सेना और हमास के बीच युद्ध के परिणाम स्वरूप, हर चार में से एक व्यक्ति को, ऐसी नई विकलांगता स्थितियों का सामना करना पड़ा है, जिसके लिए उपचार और पुनर्वास की आवश्यकता है. © UNRWA बार-बार हुए विस्फोटों के परिणामस्वरूप कम से कम 35 हज़ार लोगों की सुनने की क्षमता बहुत को बड़ा नुक़सान हुआ है.और फ़लस्तीनी स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग के महानिदेशक अम्मार द्वाइक का कहना है कि हर दिन औसतन 15 बच्चे, विलकांगों की श्रेणी में जुड़ जाते हैं. कुछ मानवाधिकार अधिकार समूहों के अनुसार, आधुनिक इतिहास में ग़ाज़ा में सबसे ज़्यादा संख्या में बाल विकलांग हैं.एक लाख 34 हज़ार से ज़्यादा लोगों को युद्ध सम्बन्धी चोटें लगी हैं, जिनमें साढ़े 40 हज़ार बच्चे हैं, मगर नाकाबन्दी की शिकार और संसाधनों की कमी से जूझ रही स्वास्थ्य सेवा प्रणाली, इन लोगों को स्वास्थ्य सहायता मुहैया कराने में असमर्थ है.UNRWA का कहना है, "अस्पतालों, एम्बुलेंसों और चिकित्सा एवं मानवीय सहायता कर्मियों को व्यवस्थित रूप से निशाना बनाया गया है, जिसमें 1,580 से ज़्यादा स्वास्थ्यकर्मी और 467 मानवीय सहायता कर्मचारी मारे गए हैं."सहायता बन रही घातकग़ाज़ा में एक तरफ़ तो सबसे स्वस्थ लोगों के लिए भी जीवन रक्षक सहायता प्राप्त करना जानलेवा हो गया है, और जिनीवा में हुई बैठक में UNRWA के प्रतिनिधि हैक्टर शार्प के अनुसार, विकलांग लोगों के लिए तो मानवीय सहायता तक पहुँच लगभग असम्भव है.हैक्टर शार्प ने कहा कि सहायता वितरण स्थलों तक पहुँचना और इस सहायता के लिए शारीरिक रूप से प्रतिस्पर्धा करना, सभी फ़लस्तीनियों के लिए मुश्किल है, लेकिन विकलांग लोगों के लिए तो और भी मुश्किल है, जिससे सहायता सामग्री, उनकी पहुँच से लगातार दूर है. © WHO उदाहरण के लिए, अमेरिका और इसराइल समर्थित ग़ाज़ा मानवीय संस्था (GHF) के ग़ाज़ा पट्टी में केवल कुछ ही सहायता वितरण केन्द्र हैं क्योंकि यह संस्थान, संयुक्त राष्ट्र और ग़ैर-सरकारी संगठनों के सभी स्थापित कार्यों को दरकिनार कर रहा है. इससे लोगों को भोजन सामग्री की थोड़ी सी मात्रा हासिल करने की उम्मीद में भी लम्बी दूरी पैदल चलकर तय करनी पड़ती है.मुहन्नाद सलाह अल-आज़्ज़ेह के अनुसार, अगर चलने-फिरने में अक्षम लोगों के पास उनके लिए सहायता सामग्री लाने के लिए उनके परिवार या दोस्त नहीं हैं, तो ऐसा हो सकता है कि वे सहायता सामग्री प्राप्त करने से वंचित ही रह जाएँ.पुनर्वास केन्द्र मलबे में तब्दीलUNRWA 1962 से, ग़ाज़ा पट्टी में दृष्टिबाधित लोगों के लिए एक पुनर्वास केन्द्र संचालित करता रहा है. यह अपनी तरह का एकमात्र केन्द्र था और किसी भी समय 500 से अधिक बच्चों की सेवा करता था.हैक्टर शार्प ने कहा, "आज [केंद्र] मलबे में तब्दील हो गया है."पूरी ग़ाज़ा पट्टी में स्कूलों और अस्पतालों सहित तमाम नागरिक बुनियादी ढाँचे का विनाश होने से, विकलांग लोगों के पुनर्वास प्रयासों में बाधा उत्पन्न हो रही है और विकलांग लोगों का सामाजिक बहिष्कार, और भी अधिक गहरा हो रहा है.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने इसराइली अधिकारियों से, मौजूदा विकलांगताओं वाले लोगों और जारी युद्ध में नई विकलांगताओं के शिकार होने वाले लोगों, दोनों के लिए अधिक सहायक उपकरण और तकनीक की अनुमति देने का आहवान किया है.उन्होंने विकलांग लोगों को आवश्यक, विशेष देखभाल प्राप्त करने की अनुमति देने के लिए, घायलों व मरीज़ों को बेहतर चिकित्सा की ख़ातिर अन्यत्र भेजे जाने की सुविधा बढ़ाए जाने का भी आहवान किया है.हालाँकि उन्होंने कहा कि आख़िरकार युद्ध को समाप्त करना ही एकमात्र स्थाई समाधान है."शान्ति ही फ़लस्तीनियोंकी पीड़ा को रोकने का एकमात्र तरीक़ा है, और इनमें विकलांग लोग भी शामिल हैं."

यह भी पढ़े

Web Title-
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved