• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अफ़ग़ानिस्तान में, भीषण सूखे के भय के बीच परिवारों के लिए अन्तरराष्ट्रीय सहायता

 - World News in Hindi

संयुक्त राष्ट्र ने, अफ़ग़ानिस्तान में सूखा पड़ने के बढ़ते भय के बीच, ज़रूरतमन्द समुदायों को राहत पहुँचाने के लिए, विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) को 17 लाख डॉलर की वित्तीय सहायता मुहैया कराई है. यह सहायता ऐहतियाती कार्रवाई (early action) के तहत दी गई है ताकि परिवारों को गम्भीर संकट में फँसने से पहले ही मदद पहुँचाई जा सके. संयुक्त राष्ट्र के आपात राहत कोष (CERF) की तरफ़ से दी गई इस वित्तीय सहायता के तहत, देश के फ़रयाब प्रान्त के क़रीब 8 हज़ार परिवारों को नक़दी की मदद दी जाएगी, जिससे वे सूखे की बिगड़ती स्थिति के लिए पहले से तैयारी कर सकें.साथ ही, उन्हें जीविका चलाने के लिए किसी भी तरह के असुरक्षित उपायों का सहारा नहीं लेना पड़े. इस सहायता पहल के तहत, प्रत्येक परिवार को 150 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे, जबकि महिला-प्रधान परिवारों और जिन परिवारों में कोई सदस्य विकलांग है, उन्हें 30 डॉलर की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.समय रहते कार्रवाई ज़रूरीसंयुक्त राष्ट्र की आपदा राहत समन्वय एजेंसी - OCHA की अफ़ग़ानिस्तान प्रमुख इसाबेल मूसार्ड कार्लसेन ने कहा, "आज पहले से कहीं अधिक ज़रूरी हो गया है कि पूर्वानुमानित संकटों से पहले कार्रवाई की जाए ताकि समुदायों पर मानवीय प्रभाव को रोका या कम किया जा सके.""ख़ासतौर पर तब जबकि वैश्विक स्तर पर और अफ़ग़ानिस्तान में मानवीय सहायता को लेकर धन की भारी कमी है और हमें हर डॉलर का अधिकतम उपयोग करना होता है. CERF ने मानवीय समुदाय को समय रहते क़दम उठाने में अग्रणी भूमिका निभाई है."फ़रयाब प्रान्त की एक तिहाई से अधिक ग्रामीण आबादी, पहले ही खाद्य असुरक्षा के संकट या आपात स्तर से जूझ रही है, और यह क्षेत्र लगातार बढ़ते सूखे की चपेट में है. © WFP/Rana Deraz अफ़ग़ानिस्तान में अब अनियमित और चरम मौसम की घटनाएँ आम होती जा रही हैं. पिछले साल, देश के हर प्रान्त में किसी न किसी प्रकार की पर्यावरणीय आपदा, विशेष रूप से बाढ़ और बार-बार आने वाले सूखे, दर्ज किए गए थे.WFP के अफ़ग़ानिस्तान प्रमुख जॉन आयलीफ़ ने कहा, “फ़रयाब प्रान्त का हर किसान परिवार देख रहा है कि सूखे की स्थिति और अधिक गम्भीर होती जा रही है, और उन्हें पहले से ही अन्दाज़ा है कि अगली फ़सल पर इसका बुरा असर पड़ेगा.""हमारे आँकड़े भी यही दिखाते हैं. ऐसे में समय रहते कार्रवाई करने और इन कमज़ोर परिवारों को अभी सहयोग देने से, न केवल ज़िन्दगियाँ बचती हैं, बल्कि संसाधनों की बचत भी होती है.CERF, अफ़ग़ानिस्तान में मानवीय कार्रवाई के लिए एक मज़बूत और भरोसेमन्द साझीदार रहा है. वर्ष 2022 से 2024 के बीच, CERF ने WFP के ज़रिए, 3.3 करोड़ डॉलर से अधिक की सहायता प्रदान की, जिससे अफ़ग़ानिस्तान के सबसे कमज़ोर समुदायों में राहत पहुँचाई जा सकी.

यह भी पढ़े

Web Title-
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved