• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धनकुबेरों से टैक्स वसूलने और असमानता पर लगाम कसने के लिए, स्पेन-ब्राज़ील की नई पहल

 - World News in Hindi

स्पेन और ब्राज़ील ने विश्व भर में अत्यन्त धनवान लोगों से और अधिक कर (tax) वसूले जाने के लिए एक साझा पहल पेश की है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सबसे धनी वर्ग, न्यायसंगत ढंग से टैक्स चुकाए ताकि बढ़ती असमानता से निपटा जा सके. स्पेन के सेविया शहर में ‘विकास के लिए वित्त पोषण’ पर चौथे अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान यह प्रस्ताव जारी किया गया है, जोकि दुनिया में धनी और निर्धन वर्ग के बीच बढ़ती खाई पर केन्द्रित है.इसके अनुसार, धनकुबेर, सार्वजनिक वित्तीय व्यवस्था में अक्सर साधारण करदाताओं से भी कम टैक्स का योगदान देते हैं, चूँकि उनके लिए टैक्स की दर कम है या फिर वे क़ानूनी ख़ामियों से बच निकलते हैं.स्पेन के वित्त मंत्री खेसूस गेसकॉन ने मंगलवार को सम्मेलन स्थल पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि हमें अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा मात्रा में सार्वजनिक राजस्व की आवश्यकता है.“असमानता हर जगह एक समस्या है, और सबसे धनी, मध्य वर्ग से भी कम टैक्स का भुगतान करता है, सबसे कम आय वाले करदाताओं से भी कम.”सेविया में अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन सोमवार को शुरू हुआ है, जहाँ बढ़ती गर्मी और तापमान ने नई ऊँचाइयों को छुआ है.स्पेन और ब्राज़ील ने वैश्विक कर प्रणाली को न्यायोचित, प्रगतिशील बनाने के लिए अन्य देशों से इस पहल में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने आँकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि विश्व आबादी में सबसे सम्पन्न एक फ़ीसदी वर्ग के पास जितनी धन-सम्पत्ति है, वह शेष मानवता के 95 फ़ीसदी की कुल हिस्सेदारी से भी अधिक है. ज्ञान का आदान-प्रदानडिजिटल दौर में दुनिया आपस में जुड़ती जा रही है और इसलिए भरोसेमन्द डेटा की सुलभता भी अहम है. मंगलवार को पेश की गई इस पहल में देशों की सरकारों और टैक्स विभाग के बीच सूचना के आदान-प्रदान को प्राथमिकता दी गई है, ताकि कर प्रणाली की ख़ामियों को उजागर किया जाए, और उन्हें दूर करने के रास्ते खोजे जाएं.टैक्स देने से बचने की नई तिकड़में ढूंढने और कर चोरी से बचने के लिए इन उपायों को अहम माना गया है.डेटा की गुणवत्ता बेहतर बनाने, डेटा विश्लेषण के लिए राष्ट्रीय क्षमता विकसित करने से टैक्स एजेंसियों के लिए यह जानना ज़रूरी है कि किस वर्ग के पास सम्पदा केन्द्रित है, कितना कर भुगतान किया जा रहा है और क्या बदलाव लाए जाने की आवश्यकता है.इस दिशा में कुछ प्रगति पहले ही दर्ज की गई है, लेकिन देशों का मानना है कि अभी और अधिक क़दम उठाए जाने होंगे और देशों को एक साथ आना होगा.स्पेनी मंत्री खेसूस गेसकॉन ने कहा कि यह पता लगाना होगा कि कम्पनियों और क़ानूनी ढाँचों के पीछे सम्पत्ति कौन छिपा रहा है, उसके असली मालिक कौन हैं.इसके मद्देनज़र, इस प्रस्ताव में तकनीकी सहयोग, डेटा विश्लेषण में प्रशिक्षण और राष्ट्रीय कर प्रणालियों को मज़बूती बनाने में समर्थन का भी प्रस्ताव दिया गया है.वैश्विक सम्पदा रजिस्ट्रीस्पेन और ब्राज़ील ने विश्व भर में सम्पदा के लिए एक पंजीकरण रजिस्टर बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया है. हालांकि उनका मानना है कि इस प्रक्रिया में समय, राजनैतिक इच्छाशक्ति और राष्ट्रीय स्तर पर प्रयासों की आवश्यकता होगी.मगर, लक्ष्य स्पष्ट है: अधिक पारदर्शिता, अधिक जवाबदेही, और सबसे धनी वर्ग से न्यायसंगत योगदान.ब्राज़ील के मंत्री खोसे गिलबर्टो स्कैनदिउची ने अपनी इस पहल को धुर-वामपंथी एजेंडा क़रार दिए जाने के दावे को ख़ारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि एक कटु वास्तविकता का सामना करने के लिए यह एक संयमित पहल है.यह प्रस्ताव, सेविया कार्रवाई प्लैटफ़ॉर्म का हिस्सा है, जिसके ज़रिए टिकाऊ विकास लक्ष्यों को साकार करने के इरादे से स्वैच्छिक क़दमों को प्रोत्साहन दिया गया है.

यह भी पढ़े

Web Title-
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved