• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जापान: ऐक्सपो 2025 में एक बेहतर विश्व की कल्पना

 - World News in Hindi

हम अपने ग्रह की रक्षा करते हुए, एक न्यायसंगत, अधिक शान्तिपूर्ण दुनिया का निर्माण किस तरह से कर सकते हैं? जापान के ओसाका शहर में आयोजित 'ऐक्सपो 2025' में इसी गूढ़ और अहम प्रश्न का उत्तर खोजने की कोशिश की जा रही है, जहाँ संयुक्त राष्ट्र अपने एक विशेष मंडप (पवेलियन) के ज़रिए लोगों के साथ सम्वाद कर रहा है. इस ऐतिहासिक आयोजन में 150 से अधिक देश और संगठन भाग ले रहे हैं, जिसका केन्द्रीय विषय है — “हमारे जीवन के लिए भविष्य के समाज की रूपरेखा”, एक ऐसा भविष्य जिसमें सर्वजन के लिए समानता, शान्ति और स्थिरता हो.संयुक्त राष्ट्र पवेलियन को चार प्रमुख हिस्सों में विभाजित किया गया है. प्रवेश करते ही दर्शकों का स्वागत एक समय रेखा करती है जो संयुक्त राष्ट्र और उसकी विभिन्न एजेंसियों के इतिहास को दर्शाती है. इसके बाद है ‘ऑर्ब रूम’, जहाँ दीवारों पर दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुएँ प्रदर्शित की गई हैं, जैसेकि टेलीफ़ोन, स्वास्थ्य किट, और यहाँ तक कि बन्दूकें. इन सभी के ज़रिए संयुक्त राष्ट्र की विविध भूमिकाओं को समझाया गया है.इसके बाद तीसरे क्षेत्र में दर्शकों को गहराई तक एहसास कराने वाले एक वीडियो अनुभव का हिस्सा बनाया जाता है, जोकि न केवल वर्तमान समस्याओं की झलक दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि यदि हम सतत विकास के रास्ते पर चलें, तो भविष्य कैसा हो सकता है. UN News/Daniel Dickinson कनेको सायाका और उनकी बहन. अन्तिम क्षेत्र एक घूमती हुई प्रदर्शनी है, जो समय-समय पर बदलती रहती है और विभिन्न संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों पर प्रकाश डालती है, जिनका कार्य क्षेत्र वैश्विक स्तर पर विविधता से भरा हुआ है.इस पवेलियन में आने वाले आगंतुकों के अनुभव भी उतने ही विविध हैं, जितना ख़ुद यह प्रदर्शनी.कनेको सायाका को उस वीडियो ने बहुत प्रभावित किया. उन्होंने बताया, “मुझे ऐसा लगा जैसे मैं पेड़ों और जानवरों से घिरे एक जंगल में हूँ. इससे यह एहसास हुआ कि पर्यावरण की रक्षा कितनी महत्वपूर्ण है.”मिकाको टेकुची ने वीडियो को “बेहद आकर्षक” बताते हुए कहा कि इसमें दुनिया की समस्याएँ ही नहीं, बल्कि उनके समाधान भी दिखाए गए हैं. यह अनुभव उन्हें उम्मीदों से भर गया. UN News/Daniel Dickinson यूएन पवेलियन में अपने दोस्त के साथ, फिल मलोन. फ़िल मलोन के लिए, यह वीडियो युवजन एवं बुज़ुर्गों, दोनों के लिए समान रूप से समझने योग्य था. उन्होंने कहा, “पर्यावरण के प्रति लोगों के अधिकारों और ज़िम्मेदारियों को लेकर वीडियो का सन्देश बिल्कुल स्पष्ट था.” UN News/Daniel Dickinson जापान में निजी क्षेत्र द्वारा अक्सर एसडीजी को बढ़ावा दिया जाता है. टोमोयुकी काडोकुरा ने साझा किया कि कतार में खड़े होने के दौरान उन्होंने एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तरी खेली, जिससे उन्हें सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के बारे में बहुत कुछ नया सीखने को मिला. उन्होंने कहा, “जापान में हम आमतौर पर पर्यावरण और उपभोग से जुड़े लक्ष्यों पर ध्यान देते हैं, लेकिन यहाँ मुझे निर्धनता और मानवाधिकार जैसे विषयों की गहराई से जानकारी मिली.” UN News/Daniel Dickinson आगाका सातो और तकाटो इशिडा, यूएन पवेलियन के आर्ब रूम में. तकाटो इशिडा ने कहा कि हालाँकि वो स्कूल में एसडीजी के बारे में पढ़ते रहे हैं, लेकिन उन्हें पहले यह अन्दाज़ा नहीं था कि दुनिया के कई हिस्सों में इन लक्ष्यों को हासिल करने में प्रगति इतनी धीमी है. उन्हें विशेष रूप से वह हिस्सा पसन्द आया जिसमें संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवकों की भूमिका को उजागर किया गया था.आगाका सातो ने ऑर्ब रूम की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्हें पहले पता नहीं था कि संयुक्त राष्ट्र की इतनी सारी विविध एजेंसियाँ हैं. उन्होंने इंटरैक्टिव डिस्प्ले के ज़रिए बहुत कुछ सीखा - “यह बच्चों के लिए खेल-खेल में संयुक्त राष्ट्र का कामकाज में बारे में जानने का बेहतरीन तरीक़ा है.”वहीं, मसाको युकिता ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र पवेलियन ने मुझे यह सोचने पर मजबूर किया कि एसडीजी और विश्व शान्ति में अपना योगदान देने के लिए मुझे ख़ुद को कैसे बदलना चाहिए. जब मैं घर जाऊँगा, तो ज़रूर सोचूँगा कि मैं व्यक्तिगत रूप से और क्या कर सकता हूँ.”

यह भी पढ़े

Web Title-
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved