संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने विश्व नेताओं से इसराइल-फ़लस्तीन टकराव के विषय में दो-राष्ट्र समाधान को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास शुरू किए जाने का आग्रह किया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि इसके अलावा, इस विवाद का हल ढूंढने के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं है. यूएन के शीर्षतम अधिकारी ने न्यूयॉर्क मुख्यालय में गुरूवार को पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दो-राष्ट्र समाधान को जीवित रखना, परम आवश्यक है. जो कुछ भी ग़ाज़ा और पश्चिमी तट में घटित हो रहा है, उसकी पृष्ठभूमि में.यूएन प्रमुख ने इस महीने एक उच्चस्तरीय अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के सिलसिले में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही है, जहाँ मध्य पूर्व क्षेत्र में व्यापक व स्थाई शान्ति पर चर्चा होनी है.“और वे सभी, जिन्हें दो-राष्ट्र समाधान के बारे में सन्देह है, मैं पूछता हूँ: इसका विकल्प क्या है? क्या यह एक-राष्ट्र समाधान है, जिसमें या तो फ़लस्तीनियों को वहाँ से निकाल दिया जाए या फिर उनकी भूमि पर बिना अधिकारों के रहने के लिए मजबूर किया जाए.”यूएन महासभा के शासनादेश (mandate) में इस उच्चस्तरीय सम्मेलन में मध्य पूर्व में, दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में आवश्यक क़दमों को उठाने की पैरवी की जाएगी. इस बैठक में सुरक्षा, मानवतावादी पुनर्निर्माण, और फ़लस्तीनी राष्ट्र की आर्थिक सम्भावनाओं समेत अन्य अहम मुद्दों पर गोलमेज़ चर्चा होगी.सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव विफलयूएन प्रमुख ने बुधवार को सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान, ग़ाज़ा में तत्काल व बिना शर्त युद्धविराम लागू किए जाने और सभी बन्धकों की रिहाई की मांग वाले प्रस्ताव के विफल रहने पर गहरी निराशा जताई.इस प्रस्ताव के मसौदे को सुरक्षा परिषद के सभी 10 निर्वाचित सदस्य देशों ने अपना समर्थन दिया था. इसके अलावा, परिषद के चार स्थाई सदस्यों ने भी इसके पक्ष में वोट किया, मगर संयुक्त राज्य अमेरिका ने वीटो कर दिया.महासचिव ने एक अन्य पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जब युद्धविराम लागू नहीं हो पाते, बन्धकों की रिहाई नहीं होती और मानवीय सहायता की आपूर्ति वितरित नहीं हो पाती है, तो हम सभी को बहुत निराशा होती है.उन्होंने दोहराया कि केवल एक स्थाई युद्धविराम, सभी बन्धकों की बिना शर्त रिहाई और ग़ाज़ा में मानवीय सहायता की बेरोकटोक आपूर्ति के ज़रिए ही ग़ाज़ा में आम फ़लस्तीनियों को वास्तविक राहत प्रदान की जा सकती है.
एसडीआरएफ ने उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल से सभी सात शव किए बरामद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लद्दाख में महिला उद्यमियों के साथ की मुलाकात
पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Daily Horoscope